राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

श्रीगंगानगर : रायसिंहनगर में रेड अलर्ट जन अनुशासन को लेकर पुलिस प्रशासन ने निकाला फ्लैग मार्च - Raisinghnagar Flag March

सोमवार से राज्य सरकार के निर्देश पर रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़ा शुरू हो रहा है. इसी के तहत रविवार को प्रशासन ने रायसिंहनगर में फ्लैग मार्च निकाला.

Public Discipline Pakhwara Raisinghnagar Police Flag March
पुलिस प्रशासन ने निकाला फ्लैग मार्च

By

Published : May 2, 2021, 9:48 PM IST

रायसिंहनगर (श्रीगंगानगर). फ्लैग मार्च में पुलिस उपाधीक्षक विक्की नागपाल, थाना प्रभारी पुष्पेंद्र सिंह, तहसीलदार अमर सिंह वह नगर पालिका की टीम के साथ पुलिस जाब्ता मौजूद रहा. उपखंड अधिकारी अर्पिता सोनी ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से 3 मई से नई गाइडलाइन को लेकर आमजन को संदेश दिया गया है.

पुलिस प्रशासन ने निकाला फ्लैग मार्च

उन्होंने कहा कि सोमवार से इस गाइडलाइन की सख्ती से पालना करवाई जाएगी. बाजार में बेवजह घूमने वाले लोगों पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी. साथ ही विवाह शादियों में ज्यादा लोगों की संख्या होने पर जुर्माना राशि वसूल की जाएगी.

पढ़ें-नागौर में बिना वजह बाहर घूमने वालों को कर दिया जाएगा संस्थागत क्वारंटाइन

उन्होंने कहा कि शहर वासी नई गाइडलाइन पालना में प्रशासन का सहयोग करें. ताकि कोरोना संक्रमण के बढ़ते दायरे को रोका जा सके. उन्होंने कहा कि बाजार में भीड़ कम करने के लिए दुकानों के आगे गोल घेरे बनवाए जाएंगे. उनको आगे दुकान में खरीदारी करने वाले ग्राहक खड़े होंगे.

प्रशासन बेवजह घूमने वाले लोगों को निर्देशित किया गया है कि बाजार में अनावश्यक रूप से भीड़ ना करें. संक्रमण के मामलों को लेकर प्रशासन की टीम पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details