श्रीगंगानगर. पिछले 4 माह से कोविड-19 में लगे जिला अस्पताल के नर्सिंगकर्मियों को बेहतर ढंग से कार्य करने के लिए जिला अस्पताल के PMO डॉ. केशव कामरा ने बैठक बुलाकर आभार व्यक्त किया.
बैठक में सभी नर्सिंगकर्मियों को समन्वय बनाकर कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए आगे भी इसी जोश के साथ काम करने के निर्देश दिए हैं. वहीं, कोविड-19 के अलावा सामान्य बीमारियों से संबंधित रोगियों को सेवाएं देने के लिए जिला अस्पताल में योजना बनाकर नर्सिंगकर्मियों को कार्य करते रहने की बात कही है.
नर्सिंग कर्मियों का PMO ने जताया आभार पढ़ें-श्रीगंगानगर में डॉक्टर की बड़ी लापरवाही, शादी में शामिल होकर लौटने के बाद नहीं कराया कोरोना टेस्ट
जिला अस्पताल PMO डॉ. केशव कामरा ने बताया कि अब कोविड-19 के साथ जीना पड़ेगा. इसको देखते हुए जिला अस्पताल की व्यवस्थाएं सुचारू संचालन के लिए काम करना पडे़गा.जिला अस्पताल में आम रोगियों को तमाम प्रकार के स्वास्थ्य सुविधाएं मिले इसके लिए नर्सिंग कर्मियों को निर्देशित किया गया है.
वहीं कोविड-19 के अलावा सामान्य बिमारियो के चलते वार्ड में भर्ती होने वाले रोगियों को मूलभूत सुविधाएं देते हुए, सभी कार्यों पर ध्यान देने के निर्देश दिए गए, ताकि सरकार की योजनाओं का भी आमजन को लाभ मिलता रहे.
पढ़ें-श्रीगंगानगर: Lockdown खुलने के बाद भी दुकानदारों की कमाई 'लॉक'...बाजारों से रौनक गायब
बैठक में बायोवेस्ट और निशुल्क दवा योजना सहित तमाम प्रकार की सुविधाओं को देने की बात कही. इलाज करवाने के लिए आने वाले रोगियों को सही समय पर बेहतर इलाज मिल सके इसके लिए पूर्व की भांति नर्सिंग स्टाफ और डॉक्टर योजनाबद्ध तरीके से जिला अस्पताल में अपनी सेवाएं देते रहें.
जिला अस्पताल PMO ने बैठक में नर्सिंगकर्मियों को कहा कि कोविड-19 के दौरान जिस हौसले के साथ मानव मात्र की सेवा की है, उसको हर जगह सराहा जा रहा है. ऐसे में आने वाले समय में कोविड-19 साथ-साथ लोगों की सामान्य बीमारियों को ध्यान में रखते हुए जिला अस्पताल में सेवाएं निस्वार्थ होकर दी जाए, ताकि अस्पताल में आने वाला मरीज जल्दी ठीक होकर घर जा सके.