श्रीगंगानगर.कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला अस्पताल और उप स्वास्थ्य केंद्रों में डॉक्टर-नर्सिंग स्टाफ की छुट्टियां रद्द की जा रही हैं. लेकिन जिले में ही उप स्वास्थ्य केंद्रों के डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ ड्यूटी के दौरान छुट्टी पर मिले. सीएमएचओ डॉक्टर गिरधारी मेहरडा और राज्य नोडल प्रभारी डॉ. वासुदेव मिश्रा की ओर से जिले निरीक्षण अभियान चलाया गया. जिसमें यह मामला सामने आया.
बता दें कि इस अभियान के तहत दोनों स्वास्थ्य अधिकारियों ने सीएचसी लालगढ़ का निरीक्षण किया. जहां प्रभारी चिकित्सा अधिकारी सहित अनेक कर्मचारी अवकाश पर मिले. इसके साथ ही वहां जांच के लिए सीएमएचओ को ड्यूटी रोस्टर रजिस्टर भी नहीं मिला. इस पर उन्होंने विभागीय कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. उप स्वास्थ्य केंद्र लालगढ़ के चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ. गौरव, एलएचवी और रणजीत कौर, मेल नर्स सुभाष, यूडीसी योगेश सेठी रोक के बावजूद अवकाश पर मिले. इनके अवकाश पर जाने से नाराज सीएमएचओ ने कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.
वहीं सीएचसी में डीडीडब्ल्यू से निशुल्क दवा योजना के तहत दवा कम थी. इस पर नोडल अधिकारी डॉ. वासुदेव मिश्रा ने प्रभारी डीडीडब्लू को तुरंत दवा आपूर्ति करने के निर्देश दिए. जेएसवाई में 9 महिलाओं के कागज में कमी के कारण भुगतान रुका हुआ था. इस पर नोडल अधिकारी ने तुरंत कागज पूरे करवा कर भुगतान के लिए कहा है.
ये पढ़ें:श्रीगंगानगर: जन्म से पहले ही बच्ची की मौत, शरीर पर चोट के निशान
इससे पहले गुरुवार को पीएचसी ख्यालीवाला का भी निरीक्षण किया गया. वहां उन्होंने एमएनजेवाई संस्थागत प्रसव टीकाकरण का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की जानकारी ली. लेबर रुम के बाहर एक जोड़ी सलीपर थी, इस पर सीएमएचओ ने नाराजगी जाहिर करते हुए नियमानुसार 5 जोड़ी स्लीपर के लिए कहा. लेबर रूम में साफ-सफाई अतिथि और मेडिसिन ट्रे के साथ नाम अंकित नहीं था, इस पर नोटिस जारी करने के निर्देश दिए. साथ ही कोल्ड चैन का निरीक्षण किया गया, वहां टेंपरेचर रजिस्टर पूर्ण नहीं था. इस पर सीएमएचओ ने एलएचवी को निर्देश देते हुए अधिकारी को जांच करने के लिए कहा है.