श्रीगंगानगर : देश की सरहदों की हिफाजत करने वाली बीएसएफ इन दिनों कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए लोगों को जागरूक करने का काम कर रही है. इसी क्रम में सीमा सुरक्षा बल ने कैमल और वाहन सफारी का सहारा लिया. जिले में BSF के खास दस्ते के द्वारा कैमल और वाहन सफारी का आयोजन किया गया.
एमएस राठौड़ उपमहानिरीक्षक बीएसएफ और रोहिताश सिंह तोमर द्वारा कैमल सफारी को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया गया. यह कैमल सफारी विभिन्न जिला मुख्यालयों और बीएसएफ दफ्तरों से शुरु होकर जनता तक जाएगी. जिससे कोरोना और मास्क के प्रति लोगों की जागरुकता बढ़े.