राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

श्रीगंगानगर: राशन कार्ड में आधार नंबर सीडिंग नहीं होने से लोग परेशान - खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग

श्रीगंगानगर में ई-मित्र के जरिए जन आधार पोर्टल पर आधार कार्ड सीडिंग नहीं हो रही है. वहीं, तहसील स्तर पर भी इसके सत्यापन की प्रक्रिया सुस्त है. वहीं, रसद विभाग ने उन्हें गेहूं नहीं देने के लिए कहा है, जिनके राष्ट्रीय खाध सुरक्षा योजना के राशन कार्ड में आधार नंबर की सीडिंग नहीं है.

Sriganganagar News, आधार नंबर, राशन कार्ड
श्रीगंगानगर में ई-मित्र के जरिए जन आधार पोर्टल पर नहीं हो रही आधार कार्ड सीडिंग

By

Published : Jul 27, 2020, 10:23 PM IST

श्रीगंगानगर.राष्ट्रीय खाध सुरक्षा योजना के राशन कार्ड में जिन लाभार्थियों का आधार नंबर सीडिंग नहीं है, उन्हें रसद विभाग ने गेहूं नहीं देने के निर्देश जारी किए हैं. दूसरी ओर, ई-मित्र के जरिए जन आधार पोर्टल पर आधार कार्ड सीडिंग नहीं हो रही है. वहीं, तहसील स्तर पर भी इसके सत्यापन की प्रक्रिया सुस्त है. डिपो होल्डर की पोश मशीनों पर भी आधार सीडिंग की सुविधा अभी तक चालू नहीं हुई है, जिससे जिले में सीडिंग से वंचित करीब ढाई लाख एनएफएसए चयनित लाभार्थियों को अगस्त महीने में गेहूं नहीं मिल सकेगा.

श्रीगंगानगर में ई-मित्र के जरिए जन आधार पोर्टल पर नहीं हो रही आधार कार्ड सीडिंग

पढ़ें:कांग्रेस के प्रदर्शन में शामिल वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं के खिलाफ AAP ने की मुकदमा दर्ज करने की मांग

गौरतलब है कि खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग ने आदेश जारी किए हैं कि वन नेशन-वन राशन कार्ड लागू होने के बाद एनएफएसए राशन कार्ड में जिन सदस्यों के आधार कार्ड की 31 जुलाई तक सीडिंग होगी, उन्हें ही अगस्त में गेहूं मिल सकेगा. इसके लिए विभाग ने राशन कार्ड में आधार नंबर सीडिंग करने के विकल्पों की संख्या बढ़ा दी है.

इससे पहले विभागीय कार्यालय और एसडीएम कार्यालय में ही आधार सीडिंग का काम होता था. लेकिन, अब मोबाइल फोन, ऑनलाइन पोर्टल, पोस मशीन और ई-मित्र से भी आधार सीडिंग हो सकेगा. वंचित एनएफएसए लाभार्थी जल्द ही आधार सीडिंग करवा सकेंगे. इसके लिए विकल्पों की संख्या बढ़ाई है, लेकिन पोर्टल सही तरीके से काम ना करने की वजह में वंचित लाभार्थी परेशान हो रहे हैं.

पढ़ें:Special : अनलॉक के बाद भी लोहा और पेपर उद्योग 'लॉक'...मैन पावर की कमी बड़ी समस्या

आधार सीडिंग में समस्या होने की वजह से एनएफएसए राशन कार्ड धारक अपने परिवार के वंचित सदस्यों की जन आधार पोर्टल में आधार सीडिंग नहीं करवा पा रहे हैं. जिले में करीब 12 लाख एनएफएसए राशन कार्ड धारक हैं, जिन्हें हर माह 5 किलो गेहूं दिया जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details