राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

श्रीगंगानगर में कोरोना जागरूकता के लिए लगी फोटो प्रदर्शनी, किया जा रहा अवलोकन

श्रीगंगानगर के सूचना केंद्र में लोगों को कोरोना से जागरूक करने के लिए 1 जुलाई से फोटो प्रदर्शनी लगाई गई है. ये फोटो प्रदर्शनी 31 जुलाई तक लगी रहेगी. वहीं, अब लोगों द्वारा इस कोरोना जागरूकता प्रदर्शनी का अवलोकन किया जाने लगा है.

कोरोना जागरुकता प्रदर्शनी, Sriganganagar News
श्रीगंगानगर में लगी कोरोना जागरूकता प्रदर्शनी

By

Published : Jul 2, 2020, 4:49 PM IST

श्रीगंगानगर.कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए राज्य सरकार पूरी तरह से प्रयत्नशील है. राज्य सरकार के निर्देशानुसार 21 जून से 7 जुलाई 2020 तक कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर विशेष जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत पूरे जिले में विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से लागों को संदेश दिया जा रहा है. वहीं, श्रीगंगानगर के सूचना केंद्र में 1 जुलाई से फोटो प्रदर्शनी लगाई गई है. लोगों को कोरोना से जागरूक करने के लिए ये फोटो प्रदर्शनी 31 जुलाई तक लगी रहेगी.

श्रीगंगानगर में लगी कोरोना जागरूकता प्रदर्शनी

वहीं, अब लोगों द्वारा कोरोना जागरूकता प्रदर्शनी का अवलोकन किया जाने लगा है. सूचना केंद्र में लगी फोटो प्रदर्शनी का अवलोकन करने और कोरोना से बचने के लिए जागरूक रहने की सलाह दी जा रही है. प्रदर्शनी में आमजन को कोरोना से बचने का उपाय और सावधानी के बारे में भी बताया गया है.

पढ़ें:Special : इन महिला कैदियों से सीखिए आत्मनिर्भर बनना

सूचना केंद्र में आयोजित जागरूकता संबंधी प्रदर्शनी में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा प्रदेशवासियों को कोरोना संक्रमण से बचने के लिए की गई अपील और संक्रमण से बचाव की महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदर्शित की गई है. इस प्रदर्शनी में श्रीगंगानगर जिले में लॉकडाउन से लेकर अब तक आमजन के लिए खाद सामग्री, मास्क और सैनिटाइजर का वितरण कार्यक्रम दिखाया गया है. साथ ही प्रवासियों को रेल और बस द्वारा उनके राज्यों में भेजना भी प्रदर्शित किया गया है. कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्र के सर्वे कार्य को भी प्रमुखता से दर्शाया गया है.

प्रदर्शनी में बिना काम के सड़कों पर कम से कम निकलने और स्वच्छता के उपाय अपनाने पर भी जोर दिया गया है. सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी के अनुसार सार्वजनिक स्थलों पर मास्क का प्रयोग करने, सामाजिक दूरी की पालना, हाथों को बार-बार धोने और सार्वजनिक स्थानों पर नहीं थूकने की पालना अनिवार्य रूप से करने के लिए कहा गया है.

पढ़ें:RAS भर्ती परीक्षा 2018 में एमबीसी का 5 प्रतिशत आरक्षण लागू, 34 पद बढ़ाए

जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी रामकुमार पुरोहित ने बताया कि कोरोना से बचाव के लिए प्रदर्शनी के जरिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है. वहीं, प्रदर्शनी में आने वाले लोग यहां लगे विभिन्न प्रकार के चित्रों को देखकर कोरोना के खिलाफ समाज के अलग-अलग वर्गों तक जागरूकता फैलाने की बात कह रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details