राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

श्रीगंगानगरः लॉकडाउन में उड़ी कानून की धज्जियां, कलेक्ट्रेट पहुंचे लोगों ने किया प्रदर्शन - impact of lock down in sri ganganagar

श्रीगंगानगर में जिला कलेक्ट्रेट पर लॉकडाउन होने के बाद भी तबलीगी समाज पर रोक लगाने और उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर कुछ लोगों ने नारेबाजी कर कानून की सरेआम धज्जियां उड़ाई. जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे करीब 10 लोगों ने प्रशासन के खिलाफ जिला कलेक्ट्रेट पर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया.

श्रीगंगानगर न्यूज, श्रीगंगानगर में प्रदर्शन,  sri ganganagar news, protest in sri ganganagar
श्रीगंगानगर जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे लोगों ने किया प्रदर्शन

By

Published : Apr 5, 2020, 3:48 PM IST

श्रीगंगानगर. कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लाॅकडाउन की अपील के बाद एक तरफ जहां आम आदमी घर में रहकर कोरोना कि इस लड़ाई में सरकार का सहयोग कर रहा है. वहीं कुछ लोग लॉकडाउन की धज्जियां उड़ा रहे हैं. लॉकडाउन का पालन करने की बजाये मुश्किल की इस घड़ी में समाज सेवा की आड़ में घर से बाहर निकलकर प्रशासन के खिलाफ नरेबाजी करने से भी पीछे नहीं हट रहे है. लोग कभी राशन सामग्री वितरण का बहाना लेकर तो, कभी तबलीगी समाज को पाबंद करने को लेकर लॉकडाउन में सरेआम कानून की धज्जिया उड़ा रहे हैं.

श्रीगंगानगर जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे लोगों ने किया प्रदर्शन

श्रीगंगानगर में जिला कलेक्ट्रेट पर लॉकडाउन होने के बाद भी तबलीगी समाज पर रोक लगाने और उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर कुछ लोगों ने नारेबाजी कर कानून की सरेआम धज्जियां उड़ाई. जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे करीब 10 लोगों ने प्रशासन के खिलाफ जिला कलेक्ट्रेट पर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया. प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन देने के लिए आए इन लोगों का कहना है कि, तबलीगी समाज के लोग साजिश के तहत कोरोना संक्रमण को फैलाने में लगे हुए हैं. ऐसे में इन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाए.

पढ़ें-Special: इस डॉक्टर्स को सलाम, ड्यूटी के बाद मरीजों को अपने हाथों से बनाकर खिला रहे हैं खाना..

वहीं ज्ञापन देने आए लोगों ने लॉकडाउन की परवाह ना करते हुए एक साथ समूह में इकट्ठे होकर नारेबाजी की. ऐसे में सवाल इस बात का है कि, एक तरफ तबलीगी समाज पर संक्रमण फैलाने का आरोप लगा रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील के बाद भी ऐसे लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं और समूह में एकत्रित होकर नारेबाजी करते हुए सरेआम घूम रहे हैं. ऐसे में ना केवल प्रधानमंत्री की अपील की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं, बल्कि लॉकडाउन में भी लोग कानून का सरेआम उल्लंघन कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details