श्रीगंगानगर:शहर में टूटी सड़कें और पानी की निकासी नहीं होने पर लोगों ने परेशान होकर नगर परिषद के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया. पिछले कुछ दिनों में कई बार बारिश होने से शहर की सड़कें पूरी तरह से टूट चुकी है. वहीं मीरा चौक पर स्थित अशोक नगर के मुख्य मार्ग पर पिछले कुछ दिनों से पानी भरे होने से लोग आक्रोशित नजर आए.
लोगों ने शनिवार को मीरा चौक मुख्य सड़क पर जाम लगाकर नगर परिषद के खिलाफ नारेबाजी की. अशोक नगर में बारिश के बाद मुख्य सड़क की खराब हालत से नाराज लोगो ने परिषद के अधिकारियों पर जानबूझ कर लापरवाही करने के आरोप लगाए. सड़क की खराब हालत को देखते हुए लोगो ने घंटो तक बैरिकेट लगाकर नगर परिषद के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर आक्रोश प्रकट किया.
पढ़ेंःश्रीगंगानगरः कृषि विकास योजना मेले का आयोजन, जैविक खेती पर दिया गया जोर