श्रीगंगानगर. जिले में पड़ रही तेज गर्मी और उमस से आखिरकार मंगलवार को कुछ राहत मिली है. जिले में मंगलवार को तेज आंधी के साथ बारिश हुई, जिससे लोगों को गर्मी से निजात मिल गई. जिले में अचानक बदले मौसम के बाद अलग-अलग हिस्सों में बारिश हुई. जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई. हालांकि प्री मानसून की बारिश ने गर्मी से निजात तो दिला दी लेकिन किसानों को इस बारिश से ज्यादा फ़ायदा नहीं मिलेगा.
जिले में लगातार बढ़ते तापमान के साथ तेज तपिश और उमस भरी गर्मी के चलते लोगों का पिछ्ले कुछ दिनों से जीना मूहाल हो गया था. जिसके बाद मंगलवार को आसमान से बरसी बूंदों ने लोगों को राहत दी है. हालांकी तेज वर्षा से शहर की सड़कें पानी से जलमग्न हो गई.