राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

श्रीगंगानगर में हुई झमाझम बारिश, गर्मी से मिली निजात - rajasthan news

श्रीगंगानगर में मंगलवार को झमाझम बारिश हुई. जिससे लोगों को गर्मी से निजात मिल गई. हालांकि इस दौरान शहर की सड़के जलमग्न भी हो गई. वहीं किसानों को इस बारिश से कुछ ज्यादा फायदा नहीं मिलेगा.

rain in sriganganagar, sriganganagar weather news
श्रीगंगानगर में हुई झमाझम बारिश

By

Published : Jun 15, 2021, 11:06 PM IST

श्रीगंगानगर. जिले में पड़ रही तेज गर्मी और उमस से आखिरकार मंगलवार को कुछ राहत मिली है. जिले में मंगलवार को तेज आंधी के साथ बारिश हुई, जिससे लोगों को गर्मी से निजात मिल गई. जिले में अचानक बदले मौसम के बाद अलग-अलग हिस्सों में बारिश हुई. जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई. हालांकि प्री मानसून की बारिश ने गर्मी से निजात तो दिला दी लेकिन किसानों को इस बारिश से ज्यादा फ़ायदा नहीं मिलेगा.

श्रीगंगानगर में हुई झमाझम बारिश

जिले में लगातार बढ़ते तापमान के साथ तेज तपिश और उमस भरी गर्मी के चलते लोगों का पिछ्ले कुछ दिनों से जीना मूहाल हो गया था. जिसके बाद मंगलवार को आसमान से बरसी बूंदों ने लोगों को राहत दी है. हालांकी तेज वर्षा से शहर की सड़कें पानी से जलमग्न हो गई.

पढ़ें-जयपुर में चढ़ा पारा, गर्मी ने किया बेहाल...राजस्थान में सर्वाधिक तापमान बूंदी में 44 डिग्री दर्ज

वहीं जिले के अनूपगढ़, सूरतगढ़, मिर्जेवाला, केसरीसिंहपुर, पदमपुर सहित कई जगहों पर अच्छी बारिश हुई है. वही किसानों की माने तो इस बारिश से पूर्व में बुवाई की हुई कॉटन की फसल को फ़ायदा तो मिलेगा लेकिन पिछ्ले एक दो दिन में हुई मूँग की बुवाई से किसानों को इस बारिश से नुकसान होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details