श्रीगंगानगर. राज्य के कई जिलों में मजदूरी करने के लिए गए परिवारों का श्रीगंगानगरमें लगातार आना जारी है. वहीं इन लोगों के साथ पंजाब के परिवार भी बड़ी संख्या में आ-जा रहे हैं, जो दोनों राज्यों के लिए किसी बड़ी खतरे की घंटी से कम नहीं है. जैसलमेर, नागौर, जोधपुर और बीकानेर वे जिले हैं, जहां कोरोना पॉजिटिव रोगियों की संख्या में लगातार इजाफा हुआ है. ऐसे में वहां से इन मजदूरों का बड़ी संख्या में आना किसी संक्रमण बढ़ाने से कम नहीं है.
लगातार दूसरे दिन आए लोगों को जिला प्रशासन ने एक ओर जहां उनके घरों की तरफ भेजा, वहीं पंजाब के लोग चोर रास्तों से पंजाब की तरफ लगातर जा रहे हैं. सवाल यह है कि इन रास्तों से राजस्थान से मजदूर पंजाब में आसानी से जा रहे हैं, तो पंजाब से संक्रमित रोगी जिले में भी आ सकते हैं. यही नहीं पंजाब से श्रीगंगानगर जिले में लगातार हो रही आवागमन के बीच संक्रमित रोगी आ गए होंगे, इस बात का भी कोई पता नहीं है. इन चोर रास्तों को रोकने के लिए दोनों राज्यों को भी गंभीरता से काम करना होगा, क्योंकि दोनों ही राज्यों के नागरिकों को एक दूसरे से खतरा है.