राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

श्रीगंगानगर में कोरोना संक्रमण का खतरा...चोर रास्ते के जरिए पंजाब से आ रहे लोग - श्रीगंगानगर से पंजाब जा रहे लोग

श्रीगंगानगर में राज्य के दूसेर जिले से मजदूरों का अना खतरे की घंटी है. खासकर जैसलमेर, जोधपुर और बीकानेर में काम कर रहे श्रीगंगानगर के मजदूरों का अपने जिला अना ठीक नहीं है, क्योंकि वे जिला कोरोना संक्रमण से ज्यादा प्रभावित है. वहीं श्रीगंगानर से चोर रास्ते होते हुए पंजाब भी लोग आ-जा रहे हैं, जो दोनों राज्यों के लिए खतरे से कम नहीं है. बता दें कि श्रीगंगानगर पंजाब से सटा हुआ है, जिसके कारण लोग चोर रास्ते से गमन करते हैं.

Shringganagar news, People going to Punjab, corona virus
श्रीगंगानगर से पंजाब भी जा रहे लोग

By

Published : Apr 24, 2020, 3:50 PM IST

श्रीगंगानगर. राज्य के कई जिलों में मजदूरी करने के लिए गए परिवारों का श्रीगंगानगरमें लगातार आना जारी है. वहीं इन लोगों के साथ पंजाब के परिवार भी बड़ी संख्या में आ-जा रहे हैं, जो दोनों राज्यों के लिए किसी बड़ी खतरे की घंटी से कम नहीं है. जैसलमेर, नागौर, जोधपुर और बीकानेर वे जिले हैं, जहां कोरोना पॉजिटिव रोगियों की संख्या में लगातार इजाफा हुआ है. ऐसे में वहां से इन मजदूरों का बड़ी संख्या में आना किसी संक्रमण बढ़ाने से कम नहीं है.

श्रीगंगानगर से पंजाब भी जा रहे लोग

लगातार दूसरे दिन आए लोगों को जिला प्रशासन ने एक ओर जहां उनके घरों की तरफ भेजा, वहीं पंजाब के लोग चोर रास्तों से पंजाब की तरफ लगातर जा रहे हैं. सवाल यह है कि इन रास्तों से राजस्थान से मजदूर पंजाब में आसानी से जा रहे हैं, तो पंजाब से संक्रमित रोगी जिले में भी आ सकते हैं. यही नहीं पंजाब से श्रीगंगानगर जिले में लगातार हो रही आवागमन के बीच संक्रमित रोगी आ गए होंगे, इस बात का भी कोई पता नहीं है. इन चोर रास्तों को रोकने के लिए दोनों राज्यों को भी गंभीरता से काम करना होगा, क्योंकि दोनों ही राज्यों के नागरिकों को एक दूसरे से खतरा है.

यह भी पढ़ें-PM पर रघु शर्मा के बयान की वसुंधरा राजे ने की निंदा...कहा- झूठा आरोप

आने जाने वाले लोगों में ज्यादातर संख्या मजदूरों की है, जो कृषि से संबंधित मजदूरी कार्य करने के लिए राजस्थान के कई जिलों से गए हुए थे. इस बीच अनूपगढ़ सीमा से श्रीगंगानगर मुख्यालय पहुंचे बड़ी संख्या में मजदूर पहुंचे, तो पुलिस के लिए भी परेशानी खड़ी हो गई. पदमपुर नाके पर बस अड्डा चौकी इंचार्ज भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि कई जिलों से जो परिवार आ रहे हैं, ये किसी खतरे से कम नहीं है. इतनी बड़ी संख्या में होने के कारण ना तो ये शोशल डिस्टेंसिंग रख पा रहे हैं और ना ही इनके पास किसी प्रकार का सैनिटाइजर है. अब पंजाब के लोग पैदल ही सिर पर सामान लेकर बच्चों के साथ लिंक नहर होते हुए पंजाब निकल रहे है. पंजाब के बठिंडा, मुक्तसर, फिरोजपुर और फाजिल्का जिले के ये परिवार अलग-अलग गांवों के हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details