श्रीगंगानगर.जिले में पिछले 6 दिन से आमजन को सूर्य के तीखे तेवर सहना पड़ रहा है. मानसून की दस्तक हो चुकी है लेकिन श्रीगंगानगर में मई-जून के समान लू के थपेड़े चल रहे हैं. सूरज की तपिश के कारण सड़कें सूनसान नजर आ रही है.
मौसम विभाग ने भले ही जून के अंतिम सप्ताह में मानसून (Monsoon) आने का अनुमान जताया था लेकिन जुलाई माह में भी जिले में गर्मी ने जीना मुहाल कर दिया है. बुधवार की सुबह को तेज तपिश से सूर्यदेव का रौद्र रूप नजर आ रहा है. लोग गर्मी से निजात पाने के लिए शांत करने के लिए भले ही गन्ने का जूस और आइस्क्रीम का सहारा ले रहे हैं.
श्रीगंगानगर में गर्मी ने किया जीना मुहाल ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी गर्मी से परेशान
गर्मी के कारण उमस बढ़ रही है. तेज गर्मी में पानी की किल्लत भी देखी जा रही है. इस तपिश में अपनी ड्यूटी को अंजाम दे रहे पुलिसकर्मियों का भी हाल बेहाल है. इनके लिए ना पीने के पानी की व्यवस्था है और ना ही बैठने के लिए छांव है. इतनी भीषण गर्मी में पुलिस कर्मी लगातार ड्यूटी दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें.Weather Update : राजस्थान में आज इन जिलों में चलेगी 'लू', जानिए कब होगी मानसून की बारिश
जिले में सुबह 12 बजे तक तापमान 40 डिग्री सेल्सियस पार कर जाता है. इसके बाद गर्मी बढ़ती चली जाती है. मंगलवार को अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस से ऊपर था. वहीं बुधवार को सुबह से ही तापमान अधिक है.
पिछले दिनों का तापमान
पिछले 6 दिनों में श्रीगंगानगर में तापमान 41 डिग्री से ऊपर दर्ज किया गया है. 1 जून को अधिकतम तापमान 44.5 डिग्री, न्यूनतम तापमान 31.6 डिग्री सेल्सियस, 2 जून को अधिकतम तापमान 42.8 डिग्री, न्यूनतम तापमान 32.5 डिग्री सेल्सियस, 3 जून को अधिकतम तापमान 41.7 डिग्री, न्यूनतम तापमान 29.9 डिग्री सेल्सियस, 4 जून को अधिकतम तापमान 41.5 डिग्री, न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस, 5 जून को अधिकतम तापमान 41.8 डिग्री न्यूनतम तापमान 29.6 डिग्री सेल्सियस, 6 जून को अधिकतम तापमान 42.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28.5 डिग्री रहा.