राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

श्रीगंगानगर : पुलवामा के शहीदों को श्रद्धांजलि, अर्धसैनिक बलों के लिए पेंशन की मांग - srigangangar news

श्रीगंगानगर में शुक्रवार को पुलवामा में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी गई. शहर में न्यू पेंशन स्कीम एम्पलाइज फेडरेशन ऑफ राजस्थान ने कैंडल मार्च निकाला, जिसमें अर्धसैनिक बलों सहित लाखों केंद्रीय और राज्य कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन की मांग की गई.

श्रीगंगानगर न्यूज, srigangangar news
शहीदों को पेंशन दिलाने की मांग कर एनपीएस कर्मचारियों ने दी श्रद्धांजलि

By

Published : Feb 14, 2020, 11:21 PM IST

श्रीगंगानगर.एक वर्ष पहले आज ही के दिन पुलवामा आंतकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों को श्रद्धांजलि देने और जनवरी 2004 के बाद सेवा में आए अर्धसैनिक बलों सहित लाखों केंद्रीय और राज्य कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन की मांग को लेकर न्यू पेंशन स्कीम एम्पलाइज फेडरेशन ऑफ राजस्थान के राज्यव्यापी आह्वान पर श्रीगंगानगर जिले में विशाल कैंडल मार्च का आयोजन किया गया.

शहीदों को पेंशन दिलाने की मांग कर एनपीएस कर्मचारियों ने दी श्रद्धांजलि

बड़ी संख्या में केंद्र और राज्य के कर्मचारियों सहित समाज के गणमान्य नागरिक भी पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देने पहुंचे. देशभक्ति के नारे लगाते हुए और अर्धसैनिक बलों के लिए पुरानी पेंशन लागू करवाने के लिए सीएमएचओ कार्यालय से कैंडल मार्च शुरू होकर शहीद भगत सिंह चौक पहुंचकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गयी.

पढ़ें- जलदाय विभाग के तकनीकी कर्मचारियों ने अतिरिक्त मुख्य अभियंता का घेराव कर की नारेबाजी

संगठन के जिला संयोजक राहुल मोयल ने बताया कि सैन्य बलों की भांति 24 घंटे देश की सेवा में तत्पर रहने वाले अर्धसैनिक बलों के जवानों को रिटायरमेंट के बाद पेंशन से वंचित कर बदहाल जीवन जीने के लिए मजबूर करना न्यायोचित नहीं है.

संगठन के राज्य सचिव अजीत शर्मा और डिंपल यादव ने बताया, कि पेंशन कोई खैरात नहीं है, बल्कि देश के विकास और देश की सुरक्षा में अर्धसैनिक बलों और कर्मचारियों के योगदान का प्रतिफल है. ऐसे में उन्हें पेंशन से वंचित कर देना संविधान सम्मत नहीं है. रिटायरमेंट के बाद ये कर्मचारी सम्मानजनक खुशहाल जीवन जी सकें, यह सुनिश्चित करना सरकार की जिम्मेदारी है.

पढ़ें:अंतर्राज्यीय बावरिया गैंग के 4 सदस्य जयपुर से गिरफ्तार, दर्जनों नकबजनी की वारदातों का खुलासा

आंतकी हमले में देश के लिए शहीद हुये उन सीआरपीएफ जवानों को याद करते हुये उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी. युनियन के कर्मचारियों ने सीएमएचओ दफ्तर से भगत सिंह चौक तक कैंडल मार्च निकाला. इस दौरान शहीद भगत सिंह की प्रतिमा के आगे दीप प्रज्वलित करके सभी ने पुलवामा शहीदों को श्रद्धांजलि दी.

इस मौके पर एनपीएस कर्मचारियों ने केंद्र सरकार से मांग की है, कि सरकार पुलवामा हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों के परिवारों की आर्थिक हालत का जायजा लेकर उनके परिवारों की सुध ले, ताकी देश के लिए शहीद हुये जवानों के परिवारों को आर्थिक रुप से मजबूती मिल सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details