सादुलशहर (श्रीगंगानगर). सादुलशहर क्षेत्र के गांव जोगीवाला में रहने वाला अंग्रेज सिंह अपने ही घर में जंजीरों में जकड़ा हुआ है. मानसिक रोगी होने के कारण 20 साल के अंग्रेज सिंह को घर पर ही रखा जाता है. अपने बेटे के इलाज के लिए गरीब माता-पिता बदहाली के आंसू बहा रहे हैं.
अंग्रेज सिंह की मां ने बताया, कि 11 साल पहले अचानक अंग्रेज सिंह का मानसिक संतुलन बिगड़ गया. जिसके बाद वह पागलों जैसी हरकतें करने लगा, तोड़फोड़ करने लगा और चिल्लाने लग गया. इसके बाद उसे राजकीय चिकित्सालय में दिखाया गया. जहां डॉक्टरों ने कहा, कि इसने मानसिक संतुलन खो दिया है और दवाइयां शुरू कर दी.
गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहा परिवार
अंग्रेज सिंह का परिवार गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहा है. पिता गांव में ही मजदूरी करते हैं और मां लोगों के घरों में काम कर परिवार का पेट पाल रहीं हैं. वहीं छोटा भाई रेहड़ी लगाकर अंग्रेज सिंह का इलाज करवाने के लिए पैसे जुटा रहा है.
यह भी पढ़ें :Special : यहां भलाई की 'भींत' बनी 'शो रूम'...जानिए पूरी खबर