सूरतगढ़ (श्रीगंगानगर).सदर थाना क्षेत्र के गांव सरदारपुरा लडाना के पास शुक्रवार को फिर सेना का बम मिलने से दहशत फैल गई. सूचना पर पहुंची सदर थाना पुलिस ने बम का निरीक्षण कर निगरानी में लेते हुए खुफिया विभाग और सेनाधिकारियों को सूचित किया. ये बम जिंदा है या चला हुआ, सेना इसका पता लगाएगी. फिलहाल एहतियात के तौर पर बम के चारों ओर मिट्टी के कट्टे रखवा दिए गए हैं.
जानकारी के अनुसार गांव सरदारपुरा लडाना के पास इंदिरा गांधी नहर परियोजना की अनूपगढ़ शाखा की RD11 के समीप की फॉल पर खेत में शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे यह बम मिला. जिस स्थान पर ये बम मिला वो सरकारी जमीन है और राजरकबा है. बताया जा रहा है कि नहर के अधिकारियों ने निरीक्षण के दौरान इस बम को देखा तो पुलिस को सूचित किया. इसके बाद सदर पुलिस मौके पर पहुंची और बम को निगरानी में लेकर सेनाधिकारियों को सूचना दी. बम के जिंदा और चले हुए होने की सेना ही पुष्टि करेगी.