श्रीगंगानगर.पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा. भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा के उस पार से पाकिस्तान हर रोज नई साजिश करता रहता है. सीमा के उस ओर से पाकिस्तान भारतीय सीमा में कभी घुसपैठ की कोशिश तो कभी कबूतर और गुब्बारे भेजकर देश की सीमा की सुरक्षा को भेदना चाहता है. लेकिन पाकिस्तान की ऐसी किसी भी हरकत का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर सीमा सुरक्षा बल के जवान मुस्तैद हैं.
पाकिस्तान से आया गुब्बारा सीमावर्ती भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा (India-Pakistan International Border) पर श्रीगंगानगर में दौलतपुरा एरिया के 7Q गांव में एक बार फिर पाकिस्तान की तरफ से गुब्बारा आया है. इस गुब्बारे पर उर्दू और अंग्रेजी में कुछ लिखा हुआ है. पाकिस्तान की तरफ से आया गुब्बारा सरहद में सेंध लगाने की कोशिश भी हो सकता है. लेकिन सीमा पर जवान पूरी तरह से मुस्तैद हैं.
यह भी पढ़ेंःश्रीगंगानगर: एयरफोर्स एरिया में पाए गए कोरोना पॉजिटिव, 5 नए मामलों के साथ आंकड़ा पहुंचा 91 पर
बता दें कि सीमावर्ती क्षेत्र दौलतपुरा ग्राम पंचायत के चक- 7क्यू में पाकिस्तान से आया गुब्बारा मिलने के बाद खुफिया विभाग भी सक्रिय हो गया है. सीमा के उस पार से आए इस हरे और सफेद रंग के हवाई जहाज नुमा गुब्बारे पर अंग्रेजी के कैपिटल अक्षरों में PIA लिखा हुआ है. गुब्बारे की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी तो मटीली राठान पुलिस मौके पर पहुंचकर पाकिस्तान से आए इस गुब्बारे को कब्जे में लिया है.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बयान देते हुए... वहीं पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि पाकिस्तान द्वारा गुब्बारा भेजने के पीछे क्या मकसद रहा है. उधर, पाकिस्तान से आए गुब्बारे के बाद खुफिया एजेंसियां भी सतर्क हो गई हैं. पाकिस्तान की ISI एजेंसी राजस्थान के सीमावर्ती क्षेत्र में लगातार भारतीय सीमा में सेंध लगाने की कोशिश करती आ रही है. ISI की नजर इस क्षेत्र में लंबे समय से है और लगातार क्षेत्र में घुसपैठ के प्रयास में रहती है. भारतीय सीमा में कभी प्रशिक्षित कबूतर भेजकर सेंधमारी की कोशिश करती है तो कभी पाकिस्तान की तरफ से गुब्बारे भेजकर देश की सुरक्षा व्यवस्था को जानने की कोशिश करती रहती है. लेकिन सीमा पर जवान मुस्तैद हैं, जिसके चलते पाकिस्तान की किसी भी हरकत को कामयाब नहीं होने देते.