श्रीगंगानगर. CAA, NRC को लागू नहीं करने और दलित वर्ग को सरकारी नौकरियों में आरक्षण बन्द करने की मांग को लेकर रविवार को जिले में डॉ. भीमराव अम्बेडकर युवा जागृति मंच और दलित उत्थान संगठन द्वारा कलेक्टर ऑफिस के सामने एडीएम और सीओ सिटी को जय भीम, जय भारत जयघोष के नारे लगाते हुए ज्ञापन सौंपा गया.
इस दौरान मोदी सरकार द्वारा सीएए, एनआरसी के धार्मिक आधार पर पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश से 31 दिसंबर 2014 तक भारत आने वाले अल्पसंख्यकों, जिसमें हिंदू बौद्ध जैन सिख और ईसाइयों को भारत की नागरिकता नागरिकता देने से भारत के संविधान के अनुच्छेद 14 का खुला उल्लंघन सरकार का इस अधिनियम को पारित करना संविधान विरोधी कार्य है.
दूसरा सीएए के बाद हमारे गृह मंत्री द्वारा एनआरसी, एनपीआर को सख्ती से लागू करने जैसी भाषा 1 इंच भी पीछे नहीं हटने के बयान बार-बार देने से देश के एसटी, एससी, ओबीसी समुदाय के वर्ग में असुरक्षा की भावना पैदा हुई है. जिससे संविधान के मूल अधिकारों का हनन हो रहा है. भीम आर्मी सीएए एनआरससी का पुरजोर तरीके से विरोध करती है.