राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

श्रीगंगानगरः बाइक और जीप में टक्कर, बाइक सवार 5 लोग घयाल...इलाज के दौरान 1 की मौत - road accident

श्रीगंगानगर के रायसिंहनगर में बाइक और जीप की टक्कर हो गई. हादसे में बाइक सवार 5 लोग घायल हो गए. वहीं एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई.

श्रीगंगानगर में सड़क हादसा, road accident in sriganganagar
बाइक और जीप में टक्कर

By

Published : Jul 7, 2021, 3:26 PM IST

रायसिंहनगर (श्रीगंगानगर).श्री विजयनगर मार्ग पर बाइक सवार पांच लोगों की जीप के साथ जोरदार टक्कर हो गई. दुर्घटना में सुनारावाली ढाणी निवासी दो पुरुष, एक महिला और दो बच्चों सहित पांच लोग घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान एक घायल ने दम तोड़ दिया. अन्य गंभीर घायलों का इलाज जारी है.

पढ़ेंःजयपुर एयरपोर्ट पर पकड़ा गया Gold Smuggler, इस तरह छुपाकर ला रहा था 20 लाख का सोना

जानकारी के अनुसार दुर्घटना में जीप चालक की ओर से घायलों को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में पहुंचाया गया. जहां दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. दुर्घटना की सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और घायलों के बयान दर्ज किया.

पढ़ेंःREET 2021 : आवेदन के बाद विधवा हुई अभ्यर्थियों को CM ने दी बड़ी राहत, विधवा श्रेणी से कर सकेंगी आवेदन

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जीप चालक 65gb से रायसिंहनगर आ रहा था. जबकि बाइक सवार पांच लोग अपने गांव जा रहे थे. दुर्घटना में जीप सवार एक महिला के भी चोटें आई है. जिन्हें सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उपचार के बाद गंभीर घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में रेफर कर दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details