राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

शार्प शूटर शुभम सिंह गिरफ्तार, जॉर्डन हत्याकांड में है आरोपी

श्रीगंगानगर के जवाहरनगर पुलिस पंजाब के शार्प शूटर शुभम सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी मैटालिका जिम में 16 माह पहले हुए जॉर्डन हत्याकांड में शामिल था. आरोपी को पंजाब के बठिंडा जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर लाया गया है. वहीं इस हत्याकांड में शामिल दो अपराधी फरार चल रहे हैं.

जवाहरनगर पुलिस पंजाब, जॉर्डन हत्याकांड, jordan murder case, accuded arrested sriganganagar

By

Published : Sep 15, 2019, 3:11 PM IST

श्रीगंगानगर. मैटालिका जिम में 16 माह पहले हुए जॉर्डन हत्याकांड में शामिल रहे एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. जवाहरनगर पुलिस पंजाब से बदमाश को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार करके श्रीगंगानगर लेकर आई है.

जॉर्डन हत्याकांड का आरोपी गिरफ्तार

बता दें कि पुरानी आबादी निवासी जॉर्डन उर्फ विनोद श्योराण की हत्या के मामले में जवाहरनगर पुलिस पंजाब के शार्प शूटर शुभम सिंह को गिरफ्तार कर श्रीगंगानगर लाई है. आरोपी को पंजाब के बठिंडा जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर लाया गया है. वहीं गिरफ्तार किए गए आरोपी को रविवार को अदालत में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया जाएगा. इसके बाद अदालत के आदेश से आरोपी की न्यायिक अभिरक्षा में केंद्रीय जेल में शिनाख्त परेड करवाई जाएगी.

यह भी पढ़ें. धौलपुर बजरी प्रकरण : तत्कालीन SP अजय सिंह और CO दिनेश शर्मा के खिलाफ कार्रवाई का निर्णय

पुलिस का कहना है कि मजिस्ट्रेट की रिपोर्ट न्यायालय को मिलने के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी. मामले में चश्मदीद गवाह मैटालिका जिम के कर्मचारी के सामने आरोपी की शिनाख्त परेड करवाई जाएगी. वहीं थाना अधिकारी प्रशांत कौशिक ने बताया कि चश्मदीद द्वारा आरोपी को पहचाने जाने के बाद उसे न्यायालय के आदेश से गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया जाएगा. जांच अधिकारी ने बताया कि आरोपी शुभम सिंह अंकित भादू के साथ जिम में घुसा था. आरोपी की पुलिस के पास फुटेज भी मौजूद है. यह बदमाश पंजाब पुलिस का मोस्ट वांटेड है. पंजाब पुलिस ने इसे करीब एक माह पहले ही पंजाब में गिरफ्तार किया था. गंगानगर पुलिस आरोपी को बठिंडा की केंद्रीय जेल से लेकर आई है.

यह भी पढ़ें. जाते हुए मौसम की बारिश बनी आफत, 24 घंटे के लिए अलर्ट जारी

जॉर्डन हत्याकांड मामले में दो आरोपी अभी भी है फरार

थाना अधिकारी प्रशांत कौशिक ने बताया कि अभी इस मामले में संलिप्त पहचाने गए दो आरोपियों को पकड़ने का प्रयास जारी है. दो अन्य आरोपी सोनीपत जिले के पलड़ा गांव निवासी अक्षय पहलवान पुत्र अजीत सिंह जाट और भिवानी जिले के ढाणी केहरा चेहड़ कलां निवासी प्रवीण उर्फ दिलीप सिंह जाट फरार चल रहे हैं. इनको पकड़ने के लिए एसओजी हरियाणा विशेष पुलिस दल और गंगानगर पुलिस प्रयास कर रही है.

यह भी पढ़ें. श्रीगंगानगर : नाबालिग छात्रा आत्महत्या प्रकरण में 2 युवक गिरफ्तार

इन आरोपियों को भी जल्दी ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस ने इस मामले में अब तक तीन चार्जशीट कोर्ट में पेश कर दी है. जॉर्डन हत्याकांड मामले में अब तक 18 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. तो वहीं एक निरुद्ध और एक आरोपी अंकित भादू का एनकाउंटर भी किया जा चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details