श्रीगंगानगर.कोतवाली थाना क्षेत्र में करंट लगने से हुई युवक की मौत का मामला उस समय गर्मा गया, जब मंगलवार को मृतक के परिजनों ने माकपा के नेतृत्व में मुआवजे की मांग को लेकर जिला चिकित्सालय परिसर में धरना शुरू कर दिया.
घटना के अनुसार मृतक ज्ञानचंद (30) पुत्र महावीर निवासी 4E छोटी का रहने वाला था. उसके परिवार में 2 छोटे बच्चे हैं. मजदूरी करके परिवार का पेट पालने वाले ज्ञानचंद की मौत के बाद परिवार में अब कोई कमाने वाला नहीं है. ऐसे में मृतक परिवार के सामने रोजी रोटी का संकट आ खड़ा हुआ है. आक्रोशित परिजनों की माने तो मृतक के साथ मजदूरी कार्य के दौरान हादसा हुआ है, जिसमें बिजली विभाग की लापरवाही है.