राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

श्रीगंगानगर से बिहार के श्रमिकों को लेकर आज 12 बजे रवाना होगी स्पेशल ट्रेन

देश में चल रहे लॉकडाउन के दौरान केंद्र और राज्य सरकार दूसरे राज्यों में फसे श्रमिकों को उनके घर भेजने की व्यवस्था में लगा हुआ है. इस मुहिम में 24 मई को 12 बजे श्रीगंगानगर से बिहार के पूर्णिया के लिए दूसरी विशेष श्रमिक रेल रवाना होगी.

श्रीगंगानगर न्यूज, राजस्थान न्यूज, Sri ganganagar News, Rajasthan News, श्रीगंगानगर से बिहार श्रमिक स्पेशल ट्रेन, migrants special train from sri ganganagar
24 मई को श्रीगंगानगर से बिहार जाएगी श्रमिक स्पेशल ट्रेन

By

Published : May 24, 2020, 7:50 AM IST

श्रीगंगानगर.देश में कोरोना के संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए लॉकडाउन लगा हुआ है. जिसकी वजह से सारे काम धंधे ठप पड़े हुए हैं. ऐसे में एक राज्य से दूसरे राज्य में काम के लिए आए श्रमिकों के सामने मुसिबत खड़ी हो गई है. जिसको देखते हुए सरकार दूसरे राज्यों में फसे श्रमिकों के लिएविशेष रेल चला रही है. जिससे इन प्रवासी श्रमिकों को उनके घर भेजा जा रहा है. इस मुहिम में 24 मई को श्रीगंगानगर से बिहार के पूर्णिया के लिए दूसरी विशेष श्रमिक रेल रवाना होगी.

कलेक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि, बिहार के पूर्णिया के लिए 24 मई को जाने वाली इस श्रमिक स्पेशल ट्रेन का समय पहले शाम 8 बजे प्रस्तावित था. लेकिन अब कुछ बदलाव के कारण ये ट्रेन 24 मई को दोपहर 12 बजे श्रीगंगानगर से पूर्णिया के लिए रवाना होगी.

पढ़ेंःजयपुरः 118 बाल श्रमिकों को मुक्त करवाकर ट्रेन से भेजा गया बिहार

कलेक्टर ने सभी उपखंड अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि, नई समय सारणी के अनुसार रेल रवानगी का समय दोपहर 12 बजे निर्धारित हुआ है. सभी अपने-अपने क्षेत्र से बिहार के प्रवासी नागरिकों को जो पंजीबद्ध और सूचीबद्ध है, उन्हें बसों से निर्धारित समय के अनुरूप श्रीगंगानगर लाने की व्यवस्था करें.

इस विशेष रेल में लगभग 1 हजार 550 बिहार के प्रवासियों को भोजन की व्यवस्था रसद विभाग की तरफ से की जाएगी. वहीं, जिन प्रवासियों ने ऑनलाइन पंजीयन और एसडीएम को अपने नाम सूचीबद्ध करवा रखे हैं, सिर्फ उन लोगों को ही इस स्पेशल ट्रेन से भेजने की व्यवस्था की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details