श्रीगंगानगर.देश में कोरोना के संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए लॉकडाउन लगा हुआ है. जिसकी वजह से सारे काम धंधे ठप पड़े हुए हैं. ऐसे में एक राज्य से दूसरे राज्य में काम के लिए आए श्रमिकों के सामने मुसिबत खड़ी हो गई है. जिसको देखते हुए सरकार दूसरे राज्यों में फसे श्रमिकों के लिएविशेष रेल चला रही है. जिससे इन प्रवासी श्रमिकों को उनके घर भेजा जा रहा है. इस मुहिम में 24 मई को श्रीगंगानगर से बिहार के पूर्णिया के लिए दूसरी विशेष श्रमिक रेल रवाना होगी.
कलेक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि, बिहार के पूर्णिया के लिए 24 मई को जाने वाली इस श्रमिक स्पेशल ट्रेन का समय पहले शाम 8 बजे प्रस्तावित था. लेकिन अब कुछ बदलाव के कारण ये ट्रेन 24 मई को दोपहर 12 बजे श्रीगंगानगर से पूर्णिया के लिए रवाना होगी.