राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

श्रीगंगानगरः 21 महीने बाद मिला वेतन, चेहरे पर छाई खुशी

14 नर्सिंग कर्मियों की सेवाएं फरवरी 2018 में तत्कालीन पीएमओ डॉ सुनीता सरदाना ने समाप्त कर दी थी. जिसके विरुद्ध ये सभी संविदाकर्मी उच्च न्यायालय जोधपुर के स्थगन आदेश पर जिला अस्पताल में बगैर वेतन लगातार सेवाएं दे रहे थे.

श्रीगंगानगर जिला अस्पताल , sriganga nagar
21 महीने बाद मिला वेतन

By

Published : Jan 29, 2020, 3:04 PM IST

श्रीगंगानगर. जिला अस्पताल में पिछले 21 महीने से बगैर वेतन ड्यूटी करने वाले 14 संविदा कार्मिकों के चेहरे पर बुधवार को खुशी छा गई है. 21 महीने से रुका हुआ वेतन मिलने की सूचना जैसे ही इन संविदाकर्मियों को मिली तो इन्होंने जिला अस्पताल पीएमओ केशव कामरा और नर्सिंग एसोसिएशन अध्यक्ष रविंद्र शर्मा का आभार व्यक्त किया.

21 महीने बाद मिला वेतन

दरअसल इन 14 नर्सिंग कर्मियों की सेवाएं फरवरी 2018 में तत्कालीन पीएमओ डॉ सुनीता सरदाना ने समाप्त कर दी थी. जिसके विरुद्ध ये सभी संविदाकर्मी उच्च न्यायालय जोधपुर के स्थगन आदेश पर जिला अस्पताल में बगैर वेतन लगातार सेवाएं दे रहे थे.

पढ़ें.जेडीए की सख्ती पर नींदड़ के किसानों ने बदली प्राथमिकता, मुआवजे के तौर पर 35 फीसदी विकसित भूखंड की मांग

पीएमओ केशव कामरा ने जिला अस्पताल का कार्यभार संभालने के बाद इन कार्मिकों के वेतन दिलाने के लिए मुख्यमंत्री चिकित्सा मंत्री तक गुहार लगाई. जिस पर सरकार ने इनका 21 माह का बकाया वेतन इनके खातों में जारी कर दिया है. अचानक वेतन मिलने की खबर पाकर ये संविदा कर्मी खुशी से झूम उठे और पीएमओ कमरा और एसोसिएशन अध्यक्ष का शुक्रिया अदा किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details