राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

श्रीगंगानगरः अलर्ट स्वास्थ्य विभाग, अब नाकों पर भी की जाएगी मेडिकल जांच

कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए श्रीगंगानगर प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट है. चिकित्सा विभाग ने सख्ती बढ़ाते हुए जिले के सभी नाकों पर डॉक्टर्स और नर्सिंग स्टाफ की टीमें तैनात कर दी हैं. अब शहर आने वाले लोगों की ये टीमें नाकों पर जांच करके ही आगे जाने देंगी.

श्रीगंगानगर न्यूज, श्रीगंगानगर में कोरोना का असर, श्रीगंगानगर में कोरोना का जांच, sri ganganagar news, effect of corona in sri ganganagar news
अब नाकों पर भी की जाएगी लोगों की जांच

By

Published : Mar 28, 2020, 7:35 PM IST

श्रीगंगानगर. कोरोना वायरस के मद्देनजर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट पर है. कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए हर स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं, ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके. जिले में नए आइसोलेशन वार्ड भी स्थापित किए गए हैं. शनिवार को सीएमएचओ गिरधारी लाल ने निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया.

अब नाकों पर भी की जाएगी लोगों की जांच

स्वास्थ्य विभाग लगातार चिकित्सकों का भी प्रशिक्षण करवा रहा है. उधर, विभागीय टीम विदेश से आए लोगों पर लगातार निगरानी रख रही है और जांच कर रही है. चिकित्सा विभाग ने सख्ती बढ़ाते हुए जिले के सभी नाकों पर डॉक्टर्स और नर्सिंग स्टाफ की टीमें तैनात कर दी है. अब शहर आने वाले लोगों की ये टीम नाकों पर जांच करके ही आगे जाने देंगी.

पढ़ें-जोधपुरः CORONA पॉजिटिव मरीज आइसोलेशन वार्ड में कर रहे मस्ती, बोले- गो कोरोना गो, वीडियो वायरल

सीएमएचओ गिरधारी लाल मेहरड़ा ने बताया कि, कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए प्लानिंग कर सभी होम क्वॉरेंटाइन वाले घरों का सघन निरीक्षण और नागरिकों की जांच करने का निर्णय लिया गया है. इस संबंध में ब्लॉक से लेकर पीएचसी स्तर पर टीमें गठित की गई हैं. इसके बाद विभागीय टीमों ने घरों में पहुंचकर नागरिकों का स्वास्थ्य जांचा. वहीं जिला स्तरीय अधिकारियों ने इन घरों में पहुंचकर टीमों के कामों की क्रॉस वेरिफिकेशन भी किया. सभी जगहों पर टीमें पहुंची है, बेहद संतोषजनक परिणाम सामने आए और किसी भी स्तर पर कोई लापरवाही देखने को नहीं मिली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details