राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Corona को लेकर श्रीगंगानगर से सुकून देने वाली खबर, एक भी संदिग्ध नहीं - sriganganagar news

श्रीगंगानर में अभी तक एक भी केस कोरोना वायरस का ना आने से प्रशासन और लोगों ने राहत की सांस ली है. वही विदेश से आई एक युवती को होम क्वॉरेंटाइन करने पर उसने दो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए.

श्रीगंगानगर न्यूज, sriganganagar news
कोरोना संक्रमण रोकने के लिए क्वारंटाइन मे रहने वाले रखें सब्र

By

Published : Apr 2, 2020, 9:39 AM IST

श्रीगंगानगर.देश में कोरोना संक्रमण तेजी से पांव पसार रहा है, वहीं सीमावर्ती जिले से लगातर सुखद खबर आ रही है. जिले में अभी तक कोई कोरोना पॉजिटिव रोगी के सामने नहीं आया है. बहरहाल, बाहरी लोगों को चिन्हित कर उनको होम आइसोलेट करने का कार्य अभी जारी है. चिकित्सा विभाग कोरोना संदिग्ध नजर आने वाले रोगियों के सैंपल लेकर आइसोलेशन वार्ड में भेजा जा रहा है.

कोरोना संक्रमण रोकने के लिए क्वॉरेंटाइन में रहने वाले रखे सब्र

संक्रमण से फैलने वाले इस रोग की रोकथाम के लिए जिस कड़ी मेहनत से चिकित्सा महकमा और जिला प्रशासन ने जो इंतजाम किये है, वह काबिले तारीफ है. लेकिन, इस दौरान कुछ ऐसे लोग भी हैं जो व्यवस्था को बिगाड़ने में लगे हुए हैं. विदेशी, दूसरे राज्यों और जिलों से आने वाले कोरोना संदिग्धों को जब नियमों के तहत होम क्वॉरेंटाइन में रखा जा रहा है, तो वे अव्यवस्थओ का हवाला देकर क्वॉरेंटाइन से बाहर निकलने का प्रयास कर रहे हैं.

पढ़ें:जानें, क्या है तबलीगी जमात और मरकज, कैसे करती है काम

जिला मुख्यालय पर विदेश से आई एक युवती ने को होम क्वॉरेंटाइन में रखा गया है. लेकिन, युवती ने आइसोलेशन में सुविधाओं की कमी बताकर एक वीडियो वायरल करने के बात सामने आई हैं. हालांकि, युवती ने दो और वीडियो बनाए, जिसमें उसने डॉक्टरों द्वारा सही देखभाल करने की बात कही है. इस वीडियो में युवती ने कहा कि कोरोना संक्रमण से लड़ने के लिए सभी को सहयोग करना चाहिए.

ईटीवी भारत ने कोरोना संक्रमण से लड़ रही जिला अस्पताल की टीम के प्रभारी पीएमओ केशव कामरा से वायरल वीडियो के बारे में जाना तो उन्होंने बताया कि चिकित्सा विभाग पूरी तरह से संक्रमण से जंग जीतने में लगा हुआ है. ऐसे में विदेश से आने वाले लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद जिनको होम क्वॉरेंटाइन में रखा गया है, उन्हें महकमे का सहयोग करते हुए धैर्य का परिचय देना चाहिए. ताकि कोरोना संक्रमण की इस लड़ाई में जीता जा सके.

पढ़ें-कोरोना LIVE : राजस्थान से सामने आए 13 नए केस, अब तक 1,637 संक्रमित

कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए चिकित्साकर्मी अपना धर्म पूरी ईमानदारी से निभाते हुए जान जोखिम में डालकर लोगों की सुरक्षा में लगे हुये हैं. वहीं सरकारी तंत्र पूरी तरह से सतर्क है और हर छोटा बड़ा अधिकारी आवश्यक दिशा निर्देशों की पालना करने में जुटा हुआ है. प्रशासन की ओर से आमजन से बार-बार आग्रह किया जा रहा है कि अपने घरों में ही रहे. गंगानगर जिला मुख्यालय पर सरकारी महकमा और उनके अधिकारियों ने जनता की समस्याओं को देखते हुए तमाम तरह की व्यवस्थाएं करने में ताकत लगा रखी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details