सूरतगढ़ (श्रीगंगानगर). चुनाव से वंचित रही जिले की ग्राम पंचायतों के चुनाव का दूसरा चरण बुधवार को शुरू हो जाएगा. राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पंचायतीराज आम चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के लिए बुधवार सुबह 10 से शाम 5 बजे तक नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए जा सकेंगे. इनमें सूरतगढ़ पंचायत समिति की 31 ग्राम पंचायतें शामिल हैं.
जिला कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी महावीर प्रसाद वर्मा ने बताया कि श्रीगंगानगर जिले में दूसरे चरण के लिए सूरतगढ पंचायत समिति की 31 ग्राम पंचायतों के नामांकन 23 सितम्बर को लिए जाएंगे. 24 सितम्बर को सुबह 10 बजे नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी. इसी दिन दोपहर 3 बजे तक नाम वापिस लिए जा सकेंगे और नाम वापसी के पश्चात चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे.