श्रीगंगानगर.नगर पालिका आम चुनाव 2019 के लिए नामांकन भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है, जिसके प्रथम दिन शुक्रवार को नगर परिषद श्रीगंगानगर के लिए 3 तथा नगरपालिका सूरतगढ़ के लिए 1 आवेदन जमा हुआ है.
नगर पालिका आम चुनाव 2019 के लिएनामांकन प्रक्रिया शुरू नगर परिषद के रिटर्निंग अधिकारी सौरव स्वामी ने बताया कि श्रीगंगानगर नगर परिषद के लिए प्रथम दिन 3 आवेदन पत्र वार्ड नंबर 3, 26 और 53 के लिए प्राप्त हुए हैं. जिसमें, वार्ड नम्बर 3 और 26 से कांग्रेस और वार्ड 53 से भाजपा के लिए आवेदन किया गया है. इसी प्रकार सूरतगढ़ नगरपालिका में वार्ड नंबर 23 के लिए एक आवेदन पत्र प्राप्त हुआ है.
पढ़ें:Toll शुरू करने के फैसले के खिलाफ भाजपा शुक्रवार को जिला स्तर पर करेगी विरोध प्रदर्शन
बता दें कि अधिसूचना जारी होने के साथ ही शुक्रवार से जिला परिषद परिसर में नामांकन पत्र दाखिल करने की शुरुआत हो गई है. वार्ड नंबर 53, 3 और 26 से उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है. सुबह से ही यहां चार एआरओ और चार प्रिंसिपल आवेदन लेने के लिए पहुंच चुके थे. इसके अलावा पुलिस जाब्ता भी लगाया गया है.
पहले दिन उम्मीदवारों में नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए कोई उत्साह नहीं देखा गया, जिससे अधिकारी उम्मीदवारों का इंतजार करते नजर आए. दोनों ही पार्टियों ने अभी तक उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है. जानकारी के अनुसार वार्ड नंबर 53 से पवनदीप कौर ने भाजपा प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया है.
ये पढ़ेंः टोल पर टकराव : भाजपा नेताओं के विरोध पर राज्य सरकार का बयान, कहा - केंद्र में निजी वाहनों को टोल शुल्क में छूट नहीं तो स्टेट में क्यों?
वहीं नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया 5 नवंबर तक जारी रहेगी. इसके अलावा नामांकन फार्म लेने के लिए अनेक उम्मीदवार पहुंच रहे हैं. सुरक्षा की दृष्टि से जिला परिषद क्षेत्र में पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. जिला परिषद में आज काफी संख्या में उम्मीदवार और उनके समर्थकों के आने का सिलसिला शुरू हुआ.