राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

श्रीगंगानगर: नगर परिषद सभापति पद की नामांकन प्रक्रिया शुरू, 26 नवंबर को आएगा परिणाम - श्रीगंगानगर

श्रीगंगानगर में नगर परिषद के 65 वार्डों के चुनाव परिणाम सामने आने के बाद अब तस्वीरें बिल्कुल साफ हो गई है कि सबसे ज्यादा सीटें भाजपा को मिली है. वहीं दूसरे स्थान पर निर्दलीय रहें. तो वहीं कांग्रेस तीसरे नंबर पर रही. हालांकि अभी यह कहा नहीं जा सकता कि बोर्ड कौन सी पार्टी का बनेगा. ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि खेमो में बंटे निर्दलीय अपना झुकाव अभी तक साफ नहीं किए है.

नगर परिषद सभापति पद की नामांकन प्रक्रिया शुरू, Nomination process for city councilor started in sriganganagar

By

Published : Nov 20, 2019, 4:33 PM IST

श्रीगंगानगर. नगर परिषद के बोर्ड गठन का फैसला इस बात पर भी निर्भर करेगा कि निर्दलीय विजेताओं का झुकाव किस ओर रहता है और कौन-सी पार्टी इन्हें अपनी और खींच पाती है. वार्ड चुनाव होने के बाद बुधवार से सभापति पद की चुनाव प्रक्रिया शुरू हो गयी, जो 26 नवंबर तक चलेगी. निर्वाचन अधिकारी जिला परिषद सीईओ सौरभ स्वामी ने बताया कि सभापति पद के नामांकन की अधिसूचना बुधवार सुबह जारी कर दी गई है.

नगर परिषद सभापति पद की नामांकन प्रक्रिया शुरू

जानकारी के अनुसार 20 और 21 नवंबर को सुबह 10.30 बजे से दोपहर 3 बजे तक नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे. इसके बाद 22 नवंबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी. 23 नवंबर को दोपहर 3 बजे तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे. इसके बाद चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए जाएंगे. मतदान 26 नवंबर को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक होगा, जिसके बाद मतगणना होगी. 26 नवम्बर शाम 5 बजे तक सभापति की कुर्सी पर बैठेने वाले का नाम साफ हो जाएगा.

सौरभ स्वामी, रिटर्निग अधिकारी

वहीं उपसभापति पद की चुनाव प्रक्रिया 1 दिन में पूरी हो जाएगी. इसके लिए 27 नवंबर को सुबह 10 बजे उपसभापति पद की चुनाव की बैठक शुरू होगी. इसमें सुबह 11 बजे नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे. फिर 11:30 बजे नामंकनों की जांच होगी. वहीं दोपहर 2 बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे. और अंत में दोपहर 2.30 से 5 बजे तक मतदान होगी. 27 नवम्बर शाम 5 बजे तक उपसभापति की कुर्सी पर बैठेने वाले का भी नाम साफ हो जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details