श्रीगंगानगर.नगर परिषद बोर्ड की बुधवार को हुई बैठक में आयुक्त सचिन यादव के साथ धक्का-मुक्की और अभद्र व्यवहार किया गया था. जिसके बाद खुद को आलोचनाओं से घिरा हुआ देख विधायक की अनुशंसा पर नगर परिषद में मनोनीत हुए पार्षदों ने गुरुवार को एक गार्डन में शक्ति प्रदर्शन का प्रयास किया.
इस शक्ति प्रदर्शन के बहाने मनोनीत पार्षद प्रेम नायक, दीपक और अन्य ने पहले तो कांग्रेसी नेता अशोक चांडक के नकली पार्षद कहे जाने की निंदा की फिर आयुक्त के साथ कल के घटनाक्रम को लेकर सफाई भी पेश की.
दोनों मनोनीत पार्षदों ने कहा कि अशोक चांडक खुद सभापति के पति हैं. ऐसे में उन्हें भी गरीमा का ध्यान रखना चाहिए. उन्होंने कहा कि कल बजट बैठक में सभी पार्षद अपने अपने वार्ड की समस्याओं पर चर्चा कर रहे थे लेकिन जिस तरह से 129 करोड़ रुपए का बजट प्रस्ताव पास कर लिया गया ये उचित नहीं था.