राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

एनजीटी से जुड़ी बैठक हुई संपन्न, प्रकरणों का तुरंत निस्तारण करने के दिए निर्देश

श्रीगंगानगर में सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट में एनजीटी से जुड़ी बैठक संपन्न हुई. इस बैठक में सभी नगर पालिकाओं के अधिशासी अभियंता से रात्रिकालीन सफाई करवाने, मेडिकल वेस्ट, कचरा पात्र लगाने की जानकारी ली. साथ ही रात्रिकालीन सफाई समय पर करवाने के निर्देश दिए गए.

By

Published : Jan 4, 2021, 9:49 PM IST

Latest Hindi news of Sriganganagar, एनजीटी की बैठक, एनजीटी
श्रीगंगानगर में एनजीटी से जुड़ी बैठक हुई संपन्न

श्रीगंगानगर. जिले में एनजीटी से संबंधित जुड़े प्रकरणों में तेजी लाने और उनका निस्तारण सही समय पर करवाने के लिए एनजीटी की फटकार के बाद जिला प्रशासन हरकत में आया है. इसी को देखते हुए जिला कलेक्ट्रेट में एनजीटी से जुड़ी बैठक सोमवार को संपन्न हुई.

बैठक में सभी नगर पालिकाओं के अधिशासी अभियंता से रात्रिकालीन सफाई करवाने, मेडिकल वेस्ट, कचरा पात्र लगाने की जानकारी लेते हुए रात्रिकालीन सफाई समय पर करवाने के निर्देश दिए गए. नगर परिषद के कार्यवाहक आयुक्त लीलाधर बंसल को श्रीगंगानगर में रात्रिकालीन सफाई व्यवस्था को सुचारू करने के निर्देश दिए.

नगर परिषद और जिले के सभी नगर पालिकाओं से ऑटो टिपर कवर लगाने, जीपीएस सिस्टम, डोर टू डोर कचरा संग्रहण के विषय में विस्तार से चर्चा की. बैठक में एडीएम गुंजन सोनी ने जुर्माने के सिस्टम पर सभी से जानकारी लेकर यूजर चार्जेज कलेक्शन के विषय में निर्देश दिए.

उन्होंने सभी नगर पालिका को अपने-अपने क्षेत्र में प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट कर प्लास्टिक की थैलियों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि प्लास्टिक से नाले लॉक होने का खतरा रहता है और सफाई व्यवस्था बिगड़ती है. पशुओं और वातावरण को प्लास्टिक से खतरा रहता है. प्लास्टिक की थैलियों को जब्त करने की कार्रवाई तेज की जाए. वहीं उल्लंघन करने वालों से जुर्माना वसूला जाए.

पढ़ें-श्रीगंगानगर: टैंक ले जाने वाले ट्रक की चपेट में आने से सेना के जवान की मौत

सीएमएचओ डॉ. गिरधारी लाल मेहरड़ा से बायो मेडिकल वेस्ट के संबंध में चर्चा करते हुए प्राइवेट हॉस्पिटल पर बायो मेडिकल वेस्ट सही तरीके से समय पर उठाए जाने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए. इस मौके पर बैठक में एडीएम सतर्कता अरविंद जाखड़, जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक हरीश मित्तल, पीएमओ बलदेव सिंह चौहान और जिलेभर की नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details