राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

श्रीगंगानगर: रायसिंहनगर एरिया के नाली में नवजात का मिला भ्रूण - Raisinghnagar News

श्रीगंगानगर में रायसिंहनगर एरिया के वार्ड नंबर- 21 से मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. यहां पर नाली में एक नवजात का भ्रूण मिला है. फिलहाल, इसकी सूचना वार्डवासियों ने पुलिस को दी.

श्रीगंगानगर न्यूज  रायसिंहनगर न्यूज  भ्रूण  नवजात का भ्रूण  शर्मसार  Shamed  Newborn fetus  Fetus  Raisinghnagar News  Sriganganagar News
नाली में नवजात का मिला भ्रूण

By

Published : May 13, 2021, 4:09 PM IST

रायसिंहनगर (श्रीगंगानगर).रायसिंहनगर के वार्ड नंबर- 21 में नाली में नवजात का भ्रूण मिलने से सनसनी फैल गई. सूचना मिलने पर एसआई जीतराम मौके पर पहुंचे. पुलिस ने मौके पर ही छानबीन शुरू की.

जानकारी के मुताबिक, गुरुवार दोपहर वार्डवासियों ने नाली में नवजात के भ्रूण को देखा, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर वार्ड पार्षद के साथ पुलिस के पहुंचने के साथ ही मौके पर वार्ड वासियों की भी काफी भीड़ जमा हो गई.

यह भी पढ़ें:ममता शर्मसार: निर्दयी मां ने भ्रूण को सड़क पर फेंका, कुत्तों के झुंड ने नोचा

शुरुआती तौर पर जानकारी में सामने आया है, करीब तीन से चार महीने के इस भ्रूण को नाली में फेंका गया है. पुलिस ने भ्रूण को कब्जे में लेकर मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है. वहीं इस कार्य को अंजाम देने वाले की पुलिस पहचान करने में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details