राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोरोना को लेकर नेहरू युवा केंद्र लोगों को करेगा जागरूक - श्रीगंगानगर में कोरोना

निरंतर कोरोना वायरस महामारी के विरुद्ध जन जागरण आंदोलन चलाकर लोगों को जागरूक करने की अपील करते हुए अब कोरोना संकट से बचाया जाएगा. इसी के तहत नेहरू युवा केंद्र श्रीगंगानगर की जिला युवा कार्यक्रम सलाहकार समिति की गुरुवार को बैठक हुई.

Nehru Youth Center, Corona Awareness
कोरोना को लेकर नेहरू युवा केंद्र लोगों को करेगा जागरूक

By

Published : Oct 22, 2020, 11:00 PM IST

श्रीगंगानगर. निरंतर कोरोना वायरस महामारी के विरुद्ध जन जागरण आंदोलन चलाकर लोगों को जागरूक करने की अपील करते हुए अब कोरोना संकट से बचाया जाएगा. इसी के तहत नेहरू युवा केंद्र श्रीगंगानगर की जिला युवा कार्यक्रम सलाहकार समिति की गुरुवार को बैठक हुई. अतिरिक्त जिला कलेक्टर गुंजन सोनी की अध्यक्षता में आयोजित हुई बेठक में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए अब आमजन को केंद्र की टीम जागरुक करेगी. समिति के सदस्य सचिव जिला युवा समन्वयक भूपेंद्र सिंह शेखावत ने गत वित्तीय वर्ष में केंद्र द्वारा आयोजित किए गए कार्यक्रमों की रिपोर्ट प्रस्तुत की.

वित्तीय वर्ष 2020-21 में किए जाने वाले कार्यक्रमों एवं समन्वय किए जाने वाले विभागों से केंद्र द्वारा प्रस्तावित कार्य योजना पर विस्तार से चर्चा की गई. बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी टीना डाबी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. गिरधारी लाल मेहरडा, महिला बाल विकास के विजय कुमार, जिला खेल पदाधिकारी सुरेंद्र विश्नोई, आरएसएलडीसी समन्वयक शिखा मुंजाल, भारत स्काउट गाइड से मोनिका यादव उपस्थित रहे.

बैठक के पश्चात प्रधानमंत्री द्वारा चलाए जा रहे अभियान जब तक 'दवाई नहीं तब तक ढिलाई नहीं' के पोस्टर का विमोचन जिला कलेक्टर महावीर प्रसाद वर्मा द्वारा किया गया. नेहरू युवा केंद्र खेलकूद गतिविधियों के माध्यम से भी अब कोरोना जागरूकता अभियान चलाकर ना केवल युवा खिलाड़ियों को कोरोना संकट से बचाएगा, बल्कि गांव-गांव ढाणी-ढाणी जाकर आमजन को भी कोरोन के खतरे से बचाने के के लिए लोगों को जागरूक करेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details