राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अधिकारियों की लापरवाही आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं पर पड़ रही भारी, पहले खाद्यान्न बंटवाया अब वापस लाने का आदेश

श्रीगंगानगर में महिला एवं बाल विकास विभाग ने 21 जुलाई को आदेश जारी कर जुलाई माह में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को खाद्यान्न वितरण का आदेश दिया था. जिसके बाद विभाग ने फिर से एक आदेश जारी कर कहा है कि, जुलाई माह में चावल का वितरण किया जाना था. इसलिए खाद्यान साम्रगी वापस लाई जाए. इस आदेश के बाद अब कार्यकर्ताओं में रोष व्याप्त है.

Women and Child Development Department Rajasthan
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं पर भारी अधिकारियों की लापरवाही

By

Published : Aug 14, 2020, 5:55 PM IST

श्रीगंगानगर.महिला एवं बाल विकास विभाग के आदेश के कारण जिलेभर की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता परेशानी में आ गई है. विभाग ने 21 जुलाई 2020 को आदेश जारी कर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को कहा था कि जुलाई माह में गर्भवती, धात्री महिलाएं और बच्चों को खाद्यान्न के रूप में गेहूं और चना दाल का घर-घर वितरण किया जाए.

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं पर भारी अधिकारियों की लापरवाही

विभाग के आदेश पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने सभी पात्रों को गेहूं और दाल का वितरण जुलाई माह में करा दिया. वहीं, कार्यकर्ताओं की ओर से खाद्यान्न वितरण करने के बाद विभाग ने एक बार फिर आदेश जारी कर कहा कि जुलाई माह में चावल का वितरण किया जाना था. ऐसे में वितरण किया गया गेहूं और चना, दाल वापस लाया जाए, अन्यथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का इसका भुगतान नहीं किया जाएगा.

कार्यकर्ताओं की ओर से गेहूं और दाल का वितरण करने के बाद, अब बाल विकास विभाग के अधिकारी ने एक आदेश जारी कर कहा है कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का भुगतान रोका जाए. ऐसे में विभाग के इस आदेश के खिलाफ कार्यकर्ताओं में रोष व्याप्त है.

पढ़ें-अलवरः NGT की टीम ने फैक्ट्री से छोड़े जा रहे केमिकल युक्त दूषित पानी के लिए सैंपल

विभाग से जारी आदेश के आधार पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने लाभार्थियों को गेहूं और दाल वितरण किया था. वितरण का बिल अगस्त माह में बाल विकास विभाग में जमा भी हो चुका है. लेकिन विभाग के अधिकारियों के तानाशाही रवैया के चलते अब यह आदेश जारी किया गया है.

आदेश में कहा गया है कि वितरण किए गए गेहूं और दाल का बिल भुगतान नहीं होगा, जो कि सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ धोखा है. अल्प मानदेय आंगनबाड़ी कार्यकर्ता आए दिन कार्यालय आदेशों के फेरबदल से आर्थिक नुकसान में उलझी हुई हैं. ऐसे में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने जुलाई माह का भुगतान नहीं होने तक अगस्त माह मे खाद्यान्न वितरण नहीं करने की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details