राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

NEET UG 2022: यहां हिंदी माध्यम विद्यार्थियों को दिया अंग्रेजी का प्रश्न पत्र, हुआ हंगामा - English question paper given to Hindi medium students in Sri Ganganagar

श्रीगंगानगर जिले में नीट (NEET UG 2022) के परीक्षा देने आए बच्चों को सेंटर में गलत पेपर वितरित कर दिए (Wrong papers distributed to students at center of NEET) गए. इस मामले पर छात्रों ने अपने परिजनों के साथ जमकर हंगामा किया.

NEET 2022 Latest News
नीट परीक्षा के सेन्टर में हुई गडबडड़ी

By

Published : Jul 18, 2022, 7:59 AM IST

Updated : Jul 18, 2022, 10:16 AM IST

श्रीगंगानगर. श्रीगंगानगर जिला मुख्यालय में रविवार को जब विद्यार्थी नीट की परीक्षा (NEET UG 2022) देने पहुंचे, तो उन्हें गलत पेपर वितरित कर दिए (Wrong papers distributed to NEET students) गए. हिंदी माध्यम के छात्रों को अंग्रेजी प्रश्न पत्र दे दिया गया और अंग्रेजी माध्यम के छात्रों को हिंदी प्रश्न पत्र दे दिया गया (English question paper given to Hindi medium students). मामले का पता चलने पर बच्चों से पेपर छीन लिए गए और नए पेपर देने के लिए कहा गया. लेकिन बाद में कोई नया पेपर नहीं दिया गया. इस घटना से परेशान होकर छात्रों ने छावनी गेट के सेंटर के बाहर अपने अभिभावकों के साथ जमकर हंगामा किया.

परीक्षा दोपहर 2 बजे से 5:20 बजे तक होनी थी. परीक्षा खत्म होने से ठीक 10 मिनट पहले स्टूडेंट्स को कहा गया कि उनके पेपर गलत बंट गए हैं. ऐसे में विद्यार्थियों ने गुस्सा जताया और हंगामा खड़ा कर दिया. उनका कहना था कि इस लापरवाही से उनका तो कैरियर ही चौपट हो जाएगा, लेकिन सेंटर मैनेजमेंट ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया. जब हंगामा हुआ तो विद्यार्थियों से कहा गया कि उनकी परीक्षा दोबारा करवा दी जाएगी. मैनेजमेंट की समझाइश के बाद विद्यार्थियों को सेंटर से बाहर भेज दिया (Wrong papers distributed to NEET students) गया.

श्रीगंगानगर में हंगामा

पढ़ें- NEET UG 2022 Paper Analysis: चार प्रश्नों पर एक्सपर्ट की आपत्ति, फार्मूला और फैक्ट बेस्ड Questions पर आधारित रहा प्रश्न पत्र

मामले की जानकारी जब छात्रों के परिजनों को मिली तो उन्होंने छावनी गेट के बाहर हंगामा करते हुए जमकर नारेबाजी की. इस घटना के बाद जवाहरनगर थाना पुलिस के अधिकारी पहुंचे. उन्होंने स्कूल मैनेजमेंट से बातचीत की. कोई समाधान नही निकलने पर विधार्थी ने अपने परिजनों के साथ पेपर को दोबारा आयोजित करवाने का मांग की.

Last Updated : Jul 18, 2022, 10:16 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details