श्रीगंगानगर.घड़साना न्यायालय परिसर में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. जिला एवं विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीगंगानगर के तत्वाधान में तालुका विधिक सेवा समिति घड़साना में राष्ट्रीय लोक अदालत 2020 का अपर जिला सेशन न्यायाधीश बलवंत सिंह भारी, अध्यक्ष टीएलसी घड़साना के अध्यक्षता में न्यायालय एडीजी घड़साना में हुआ.
जिसमें एडीजे ने प्री-लिटिगेशन के 3 प्रकरण जिनमें अवार्ड राशि दो लाख 22 हजार 900 रुपए पारित हुई. वहीं हिंदू विवाह अधिनियम के 6 प्रकरण, इजराय के 2 प्रकरण, निगरानी फौजदारी का एक प्रकरण, मोटर वाहन अधिनियम के एक प्रकरण में अवार्ड राशि 9 लाख रुपए मय ब्याज और एमजेएम न्यायालय में 93 प्रकरणों का निस्तारण किया गया. जिसमें 16 वैवाहिक विवाद, 69 के झगड़े के शमनीय प्रकरण, 69 फौजदारी प्रकरण और 8 चेक मामलों का निस्तारण किया गया.