सूरतगढ़ (श्रीगंगानगर).नागरिक संघर्ष समिति द्वारा शुक्रवार को स्टेशन अधीक्षक का घेराव किया. समिति ने अपनी 2 सूत्रीय मांग को लेकर ज्ञापन भी सौंपा है. नागरिक संघर्ष समिति ने वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा, कि 4 महीने पहले रेल मंत्रालय ने नई ट्रेन चलाने का आश्वासन दिया था.
लेकिन 4 महीने बीत जाने के बाद भी ट्रेन नहीं चलाई गई. इसके अलावा उन्होंने अमृतसर तक ट्रेन चलाने का वादा किया था, ताकि श्रद्धालुओं की सीधे कनेक्टिविटी हो सके.