सूरतगढ़ (श्रीगंगानगर). कोरोना संक्रमण के चलते लंबे समय से ट्रेन संचालन पर रोक लगी हुई है. जिसकी वजह से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जिसको देखते हुए नागरिक संघर्ष समिति (रेल) के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं बुधवार को सूरतगढ़ रेलवे स्टेशन अधीक्षक कार्यालय में जमकर प्रदर्शन किया. साथ ही रेलवे स्टेशन अधीक्षक को उत्तर पश्चिम रेलवे के बीकानेर मंडल रेल प्रबंधक के नाम 6 सूत्रीय मांग का ज्ञापन भी सौंपा है.
नागरिक संघर्ष समिति के संयोजक लक्ष्मण शर्मा ने कहा कि क्षेत्र में रेल गाड़ियां नहीं चलने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. शीघ्र ही गाड़ियां नहीं चलाई गईं तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा. पालिकाध्यक्ष ओमप्रकाश कालवा ने कहा कि सूरतगढ़ में भारत के हर प्रांत के लोग अति महत्वपूर्ण स्थानों पर पदस्थापित हैं. इसके अलावा हर प्रांत के लोग सूरतगढ़ थर्मल और केंद्रीय फार्म सहित अन्य संस्थानों में काम कर रहे हैं. जो पिछले काफी समय से आना जाना बंद होने के कारण परेशान हो रहे हैं.