राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

महिला के आत्महत्या के मामले में आया नया मोड़, परिजनों ने दहेज हत्या का आरोप लगाकर दर्ज करवाया मामला - श्रीगंगानगर आत्महत्या मामला

श्रीगंगानगर में एक महिला की ओर से फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया. वहीं, अब मामले में नया मोड़ आ गया है. मृतका के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर महिला को दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगाया है और आरोपियों की गिरफ्तारी करने की मांग की है.

श्रीगंगानगर न्यूज , Woman commits suicide in Sriganganagar , श्रीगंगानगर आत्महत्या मामला
श्रीगंगानगर महिला आत्महत्या मामले में ससुराल वालों पर दहेज के लिए हत्या का आरोप

By

Published : May 24, 2021, 4:48 PM IST

श्रीगंगानगर. रायसिंहनगर के वार्ड नंबर 7 में महिला के फंदा लगाकर आत्महत्या के मामले में नया मोड़ सामने आया है. परिजनों की ओर से दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस थाने में पति, सास-ससुर, जेठ, ननंद पर हत्या के आरोप में मामला दर्ज करवाया गया है.

श्रीगंगानगर महिला आत्महत्या मामले में ससुराल वालों पर दहेज के लिए हत्या का आरोप

वहीं परिजनों ने नामजद हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शव पोस्टमार्टम करवाने से इनकार कर दिया है. परिजनों कहना है कि हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद ही शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. वार्ड नंबर 7 में रहने वाली शारदा विश्नोई का शव देर रात मकान की दूसरी मंजिल पर मिला था. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखा था और पीहर पक्ष को वारदात की सूचना दी गई थी.

पढ़ें-प्रेमी की मौत के बाद प्रेमिका ने भी मौत को लगाया गले

वहीं पुलिस ने मामला दर्ज होने के बाद पति और अन्य को हिरासत में लिया है. जिनसे पुलिस पूछताछ कर जा रही है. मामले में मृतका के भाई 16 पीटीडी निवासी निवासी विष्णु ने मामला दर्ज करवाते हुए आरोप लगाया है कि सभी आरोपियों ने उसकी बहन की गला दबाकर हत्या कर दी, जिसके बाद शव को फंदे से टांग दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details