श्रीगंगानगर. रायसिंहनगर के वार्ड नंबर 7 में महिला के फंदा लगाकर आत्महत्या के मामले में नया मोड़ सामने आया है. परिजनों की ओर से दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस थाने में पति, सास-ससुर, जेठ, ननंद पर हत्या के आरोप में मामला दर्ज करवाया गया है.
वहीं परिजनों ने नामजद हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शव पोस्टमार्टम करवाने से इनकार कर दिया है. परिजनों कहना है कि हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद ही शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. वार्ड नंबर 7 में रहने वाली शारदा विश्नोई का शव देर रात मकान की दूसरी मंजिल पर मिला था. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखा था और पीहर पक्ष को वारदात की सूचना दी गई थी.