राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

श्रीगंगानगरः गरीबों को उचित दामों पर आशियाना बना कर देगी नगरपालिका - नगरपालिका अध्यक्ष ओमप्रकाश कालवा

श्रीगंगानगर में भूमाफिया पर अंकुश लगाने के लिए नगरपालिका लैंड-बैंक बनाकर आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को कम दर पर पट्टा-रजिस्ट्री शुद्ध भूखंड उपलब्ध कराई जाएगी. ये बात शुक्रवार को नगरपालिका अध्यक्ष ओमप्रकाश कालवा ने पत्रकार वार्ता में कही है.

सूरतगढ़ न्यूज, श्रीगंगानगर न्यूज, Suratgarh News, राजस्थान न्यूज
गरीबों को उचित दामों पर आशियाना बना कर देगी नगरपालिका

By

Published : Mar 14, 2020, 4:04 AM IST

सूरतगढ़ (श्रीगंगानगर). जिले में भूमाफिया पर अंकुश लगाने के लिए नगरपालिका लैंड बैंक बनाकर आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को कम दर पर पट्टा-रजिस्ट्री शुद्ध भूखंड उपलब्ध करवाएगी. शुक्रवार को नगरपालिका अध्यक्ष ओमप्रकाश कालवा ने पत्रकार वार्ता में बात कही है.

गरीबों को उचित दामों पर आशियाना बना कर देगी नगरपालिका

पूर्व विधायक गंगाजल मील के निवास पर हुई पत्रकार वार्ता में अध्यक्ष कालवा ने कहा है कि, शहर का गरीब तबका खुद का आशियाना बनाने व सपना पूरा करने के चक्कर में भूमाफिया के मक्कड़ जाल में फंस कर मेहनत की कमाई दांव पर लगा रहा है. इससे भूमाफिया फलफूल रहे हैं. जबकि अतिक्रमण पर नगरपालिका का पीला पंजा चलने पर गरीब तबके के लोग बर्बाद हो रहे हैं.

पूर्व विधायक मील ने कहा कि, लैंड बैंक बनने के बाद आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोग भूमाफिया से जिस कीमत पर कब्जा खरीदते हैं उससे कम कीमत पर पट्टा-रजिस्ट्री शुद्ध भूखंड खरीद कर अपने सपनों को हकीकत में बदल सकेंगे. साथ ही बैंक ऋण व अन्य सुविधाओं का लाभ प्राप्त कर सकेंगे. उन्होंने कहा कि, प्रदेश में कांग्रेस की सरकार होने के कारण शहर के विकास में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी.

पढ़ें:शहरवासियों ने नगर परिषद अधिकारियों पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप

अध्यक्ष कालवा ने कहा कि, शहर को शुद्ध व नियमित पेयजल के लिए नई पाइपलाइन डालने और सीवरेज लाइन से वंचित वार्डो को दूसरे चरण में सीवरेज से जोड़ा जाएगा. दोनों योजनाओं के अप्रैल में टेंडर आमंत्रित किए जाएंगे. पूर्व विधायक मील व अध्यक्ष कालवा ने कहा कि, कॉटन सिटी, प्रेस क्लब भवन के लिए भूखंड और पत्रकारों के लिए कॉलोनी बनवाकर इस क्षेत्र में सक्रियता से कार्यरत पत्रकारों को रियायती दर पर भूखंड आवंटित किए जाएंगे.

शुद्ध व नियमित पेयजल के लिए 52 करोड़, तो सीवरेज के लिए 101 करोड़ का पैकेज..

अध्यक्ष ने कहा कि शुद्ध व नियमित पेयजल के लिए पूरे शहर की पेयजल पाइपलाइन बदली जाएगी. योजना के तहत 52 करोड़ की लागत से 328 km की नई पाइपलाइन योजनाबद्ध तरीके से लगाई जाएगी. वहीं सीवरेज लाइन से वंचित वार्डों में दूसरे चरण के तहत 101 करोड़ की लागत से सीवरेज लाइन डालने का काम जल्द शुरू किया जाएगा. दोनों योजनाओं का अगले महीने टेंडर आमंत्रित किए जाएंगे.

अध्यक्ष कालवा ने कहा कि, करणीमाता मंदिर व सूर्योदयनगरी में गंदे पानी की निकासी के लिए बने दोनों बड़े नालों में सीसी पाइप डालकर चैंबर बनाए जाएंगे। इससे पानी का बहाव सुचारू होगा. उन्होंने कहा कि दोनों नालों को सूर्योदयनगरी स्थित नगरपालिका के फायर स्टेशन के सामने एसटीपी (ट्रीटमेंट प्लांट) बनाकर उससे जोड़ा जाएगा. पूर्व विधायक मील ने कहा कि, आमजन ने कांग्रेस पर विश्वास कर शहर में कांग्रेस का बोर्ड बनाया है तो बोर्ड जनता के विश्वास को टूटने नहीं देगा. शहर के विकास में सरकार के स्तर पर धन की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी.

यह भी पढ़ें:श्रीगंगानगर में मंदिर से शेषनाग चोरी, घटना सीसीटीवी में हुई कैद

कॉटन सिटी प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजेंद्र उपाध्याय ने कहा कि, पालिका अध्यक्ष ओम कालवा व पूर्व विधायक गंगाजल मील ने उन्हें आश्वस्त किया है कि इसी वर्ष उन्हें पत्रकारों के लिए कॉलोनी व प्रेस क्लब भवन के लिए भूमि दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details