सूरतगढ़ (श्रीगंगानगर). जिले में नगर पालिका ने शनिवार को कार्रवाई करते हुए 2 जेसीबी की मदद से नगर पालिका की जमीन से अतिक्रमण को हटाया. इस कार्रवाई के दौरान पुलिस जाप्ता और नगर पालिका के सैकड़ों कर्मचारी मौके पर मौजूद रहे.
नगरपालिका प्रशासन नें अल सुबह इस कार्रवाई को अन्जाम दिया ताकि उन्हें विरोध का सामना ना करना पड़े. योजना क्षेत्र में आने वाले इस बड़े भूखण्ड पर अतिकर्मी ने 2 बीघा जमीन पर मकान और भूखण्ड पर हरा चारा उगा कर कब्जा किया हुआ था. जिसे नगरपालिका ने हटाने के लिए कई बार नोटिस दिया था, लेकिन कब्जाधारी ने अपना कब्जा नहीं हटाया. जिससे पर नगरपालिका नें शनिवार को अतिक्रमण ध्वस्त कर दिया और निर्माण में प्रयुक्त सामग्री जप्त कर ली.