श्रीगंगानगर. लॉकडाउन में नगर परिषद ने शहर के नालों की सफाई के बाद उनको ढकने का काम नहीं किया. जिसके चलते जगह-जगह खुले पड़े नाले अब दुर्घटनाओं को न्योता देने लगे हैं. शहर की मुख्य सड़क के दोनों तरफ खुले नालों से अब कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है. पिछले दिनों हुई बारिश में कुछ वाहन चालक इन नालों में गिर भी गए थे, लेकिन फिर भी नगर परिषद प्रशासन ने अभी तक इन खुले नालों को ढकने का काम शुरू नहीं किया है.
लॉकडाउन के दौरान शिव चौक से लेकर बीरबल चौक तक शहर के मुख्य नालों की सफाई करवाई गई थी. जिसमें इन नालों से सिलट निकाल ली गई थी. नगर परिषद क्षेत्र में नालों की सफाई हुए 2 महीने से अधिक समय हो गया है. लेकिन खुले नालों को अभी तक नहीं ढका गया है. जिससे एक तरफ नाले बदबू मार रहे हैं तो, वहीं दूसरी तरफ दुर्घटनाओं को भी न्योता दे रहे हैं.