श्रीगंगानगर. कोरोना एक वैश्विक महामारी है जिसने विश्व के करोड़ों लोगों को प्रभावित किया. लोग इस महामारी का नाम सुनते ही डर जाते हैं और इसमें कई तरह की स्वास्थ्य संबंधी दूसरी तकलीफें भी सामने आई हैं. 50 वर्ष से ऊपर व पहले से बीमार लोगों में कोरोना अधिक गंभीर साबित हुआ है. कोरोना की दूसरी लहर पूरे देश के लिए बेहद घातक सिद्ध हो रही है.
राजस्थान में भी कोरोना के मरीज ही लगातार बढ़ रहे हैं जहां ऑक्सीजन व दवाइयों की जरूरत भी लगातार बढ़ रही है. श्रीगंगानगर जिले में भी कोरोना के गंभीर मरीजों को ऑक्सीजन की आवश्यकता पड़ रही है.
जिला प्रशासन ने जिला कलेक्टर जाकिर हुसैन के नेतृत्व में इस परीक्षा की घड़ी में पूरी मुस्तैदी के साथ सभी व्यवस्थाएं संभाल रखी हैं. श्रीगंगानगर में समाज सेवी व व्यापारिक संगठन भी आगे आकर आमजन की मदद कर रहे हैं. इसी कड़ी में मुकेश शाह ने 10 ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर और 20 पल्स ऑक्सीमीटर जिला कलेक्टर जाकिर हुसैन के माध्यम से गुरुवार को जिला अस्पताल को भेंट किए.