राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

आईपीएल की तर्ज पर व्यापारी खेलेंगे एमपीएल, 26 फरवरी से होगी शुरू - श्रीगंगानगर ट्रेडर्स एसोसिएशन

श्रीगंगानगर में कई सालों से आयोजित हो रही एमपीएल क्रिकेट प्रतियोगिता इस साल भी आयोजित की जाएगी. एमपीएल 8 क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन 26 फरवरी से शुरू किया जाएगा. वहीं, एसोसिएशन ने मनोज गुप्ता को एमपीएल का चेयरमैन नियुक्त किया है.

श्रीगंगानगर की ताजा हिंदी खबरें, Mpl cricket competition, Sriganganagar Traders Association
एमपीएल क्रिकेट प्रतियोगिता 26 फरवरी से होगी आयोजित

By

Published : Feb 21, 2021, 4:08 PM IST

श्रीगंगानगर.आईपीएल क्रिकेट की तर्ज पर जिले में पिछ्ले सात सालों से हो रही एमपीएल क्रिकेट प्रतियोगिता धानमण्डी में इस बार फिर होगी. श्रीगंगानगर ट्रेडर्स एसोसिएशन और श्रीगंगानगर कच्चा आढ़तीया संघ के संयुक्त तत्वाधान में एमपीएल 8 क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन 26 फरवरी से शुरू किया जाएगा.

एसोसिएशन की तरफ से मनोज गुप्ता को एमपीएल का चेयरमैन नियुक्त किया गया है. प्रतियोगिता में केवल मंडी के कारोबारियों के बच्चों का ही टीम में चयन होगा. इसके लिए 74 आवेदन आए थे, इनमें 69 आवेदन सही पाए गए. सभी टीमों को 10-10 लाख के पॉइंट दिए जाएंगे. जिससे खिलाड़ियों की बोली लगेगी और प्रत्येक टीम में 13 खिलाड़ियों का चयन होगा.

एमपीएल क्रिकेट प्रतियोगिता 26 फरवरी से होगी आयोजित

इस प्रतियोगिता में 5 टीम भाग ले रही है. कुल 12 मैच खेले जाएंगे. सभी टीमों को 10-10 लाख के पॉइंट दिए जाएंगे जो इन पॉइंट्स के आधार पर ही 13-13 खिलाड़ियों की बोली लगाकर अपनी अपनी टीम का गठन करेंगे. एमपीएल-8 का शुभारंभ रंगारंग कार्यक्रम के साथ 26 फरवरी को होगा. प्रतियोगिता की समाप्ति 4 मार्च को होगी. समापन समारोह में विजेता टीम को आकर्षक पुरस्कार दिया जाएगा. मैच के साथ दर्शकों के लिए मनोरंजन कार्यक्रम भी होंगे.

पढ़ें-श्रीगंगानगर: अस्पताल परिसर में सालों से अवैध कब्जा हटाया, प्रशासन ने चलाया पीला पंजा

श्रीगंगानगर ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष धर्मवीर डूडेजा ने बताया कि युवाओं को नशे से दूर और खेलो से जोड़ने के लिए धानमण्डी व्यापारियों की एक पहल है जो लगातार जारी है. कोषाध्यक्ष आशीष गर्ग ने बताया कि इस क्रिकेट प्रतियोगिता को आईपीएल की तर्ज पर एमपीएल बनाकर खेल में रुचि रखने वाले व्यापारियों के बच्चों को भागीदार बनाया जा रहा है. जिससे बच्चे भविष्य में खेल में कैरियर बना कर और बेहतर कर सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details