राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rajasthan In Parliament Today: सांसद निहालचंद मेघवाल ने हनुमानगढड-श्रीगंगानगर में महंगे तेल और ऑयल डिपो दोबारा खोलने का उठाया मुद्दा - राजस्थान समाचार

लोकसभा की कार्यवाही के दौरान श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ से सांसद ने हनुमानगढ़ में बंद पड़े तेल डिपो और देश में श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ में पेट्रोल और डीजल का मूल्य सबसे ज्यादा होने का गंभीर मुद्दा उठाया.

Rajasthan In Parliament Today, श्रीगंगानगर सांसद निहालचंद मेघवाल
श्रीगंगानगर सांसद निहालचंद मेघवाल

By

Published : Mar 22, 2021, 10:31 PM IST

हनुमानगढ़ः लोकसभा की कार्यवाही के दौरान श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ से सांसद ने हनुमानगढ़ में बंद पड़े तेल डिपो और देश में श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ में पेट्रोल और डीजल का मूल्य सबसे ज्यादा होने का गंभीर मुद्दा उठाया.

श्रीगंगानगर सांसद निहालचंद मेघवाल

सांसद ने केंद्र सरकार से श्रीगंगानगर-हनुमानगढ में पेट्रोलियम पदार्थों के दाम पंजाब-हरियाणा से महंगे होने और इन दोनों जिलों को पंजाब से जोड़ने की मांग और ऑयल डिपो हनुमानगढ़ फिर से खोलने की मांग की, जिस पर वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने जवाब दिया, लेकिन सांसद ने उनके जवाब से असंतुष्ट सांसद ने दोबारा पूरी परिस्थितियों को बताया.

सांसद ने बताया की पंजाब के बठिंडा में ऑयल डिपो है और बठिंडा हनुमानगढ़ से मात्र 80 किलोमीटर है,लेकिन दोनों जिलों को बठिंडा से जोड़ दिया जाए तो किसान और उपभोक्ताओं को पेट्रोलियम पदार्थों में काफी राहत मिलेगी, क्योंकि पंजाब-हरियाणा के मुकाबले राजस्थान के श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ जिले में 10 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल-डीजल के दाम महंगे हैं, क्योकि उन दोनों राज्यो में एक्ससाइज ड्यूटी 16 प्रतिशत है और राजस्थान में 26 प्रतिशत है.

यह भी पढ़ेंःRajasthan In Parliament Today: 8 सालों से चल रहे केंद्रीय विद्यालयों की नहीं बनी है बिल्डिंग: निहालचंद मेघवाल

बता दें, साल 2010-11 में हनुमानगढ़ में स्थापित तेल डिपो को सुरक्षा कारणों के मध्य नजर रखते हुए बन्द कर दिया गया था, तब से हनुमानगढ़ वासी और सांसद इस मुद्दे को लोकसभा में उठाते रहे हैं, लेकिन आजतक इस मांग का निस्तारण नहीं हो पाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details