राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Exclusive : एक 'काम' छोड़कर जनता से किए सारे वादे पूरे किए हैं : निहालचंद मेघवाल - rajasthan news

सांसद निहालचंद मेघवाल ने श्रीगंगानगर संसदीय क्षेत्र में किए गए विकास कार्यों को लेकर कहा कि उन्होंने जनता से किए गए अधिकांश वादे पूरे किए हैं. वहीं, कोरोना के कारण विकास कार्य में गति आई है, जो जल्द ही गति के साथ शुरू होगा.

कोविड-19  MP Nihalchand Meghwal exclusive interview
सांसद निहालचंद मेघवाल का Exclusive interview पार्ट 1

By

Published : Jul 8, 2020, 4:24 PM IST

श्रीगंगानगर.मोदी सरकार 2.0 के कार्यकाल का एक साल पूरा हो गया है. वहीं,श्रीगंगानगर लोकसभा सांसद निहालचंद ने अपने संसदीय क्षेत्र में किए गए विकास कार्य और अधूरे प्रोजेक्ट को लेकर ईटीवी भारत से खास बातचीत की. जिसमें उन्होंने दावा किया कि एक कार्य को छोड़कर उन्होंने जनता से किए सभी वादे पूरे किए हैं.

सांसद निहालचंद मेघवाल का Exclusive interview पार्ट 1

सांसद निहालचंद मेघवाल ने कोरोना काल के दौरान मोदी सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की सराहना की. मेघवाल ने कहा कि श्रमिक स्पेशल ट्रेन के माध्यम से 3840 से अधिक प्रवासियों को उनके घर तक पहुंचाया गया है. देशभर में कोविड-19 के महा संकट को जिस प्रकार केंद्र सरकार ने बड़ी संवेदना और मजबूती के साथ संभाला है, वो बहुत ही सराहनीय है.

यह भी पढ़ें.EXCLUSIVE: चीन छोड़कर भारत आने वाली मल्टीनेशनल कंपनियों के लिए राजस्थान से खुला न्योता

'आत्मनिर्भर भारत' और 'सबका साथ सबका विकास' के मूल मंत्र को सार्थक करने के लिए प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में सामने रोज नए ऐतिहासिक निर्णय आ रहे हैं. सांसद ने कहा कि केंद्र सरकार विकास के लिए प्रतिबद्ध है और हमेशा रहेगी.

मेडिकल कॉलेज बना होता तो फायदा मिलता...

सांसद निहालचंद मेघवाल ने कहा कि चुनावी घोषणाओं में पिछले 1 साल में काफी काम हुए हैं. हालांकि, चुनावी घोषणाओं में जिले में एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी बनाने की जो घोषणा हुई थी, उसको पूरा नहीं किया जा सका है. उन्होंने कहा कि रेलवे के क्षेत्र में पिछले 1 साल में काफी काम हुए हैं. वहीं, मेडिकल कॉलेज के लिए केंद्र सरकार से 325 करोड़ रुपए का बजट जारी किया गया है. जिससे मेडिकल कॉलेज बनाने की राह आसान होगी. पिछले साल मेडिकल कॉलेज जिले में बना होता तो कोविड-19 के दौरान इस जिले को काफी फायदा होता.

सांसद निहालचंद मेघवाल का Exclusive interview पार्ट 2

PM ग्राम सड़क योजना के तहत 35 करोड़ 67 लाख रुपए खर्च...

जिले में सड़क निर्माण को लेकर निहालचंद ने बताया कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़कों का नवीनीकरण के लिए 35 करोड़ 67 लाख रुपए खर्च किए गए हैं. जिसमें सूरतगढ़, रायसिंहनगर, श्रीकरणपुर, पदमपुर, सादुलशहर कस्बों में 75 किलोमीटर लंबी सड़कों का निर्माण किया गया. इसी तरह हनुमानगढ़ में 109 किलोमीटर लंबी सड़कों के नवीनीकरण के लिए 41 करोड़ 16 लाख रुपए स्वीकृत किए गए.

यह भी पढ़ें.VMOU में जल्द शुरू होंगे रोजगार परक नए पाठ्यक्रम : कुलपति

साथ ही सांसद ने कहा कि किसानों के लिए भी काम किया गया है. फसल बीमा के लिए किसानों को पैसे दिए गए हैं. किसान को क्रेडिट कार्ड का फायदा मिल रहा है. पिछले 1 साल में जिन योजनाओं की शुरुआत की थी, उनको पूरा किया है. कुछ योजनाओं को चालू किया गया है. कुछ योजनाएं योजनाएं अभी अधूरी हैं, जिनका कार्य जारी है.

कोरोना काल के बाद गति से होगा कार्य...

उन्होंने कहा कि कोविड-19 के दौरान विकास कार्य की गति काफी कम हुई है, लेकिन कोरोना से निपटने के बाद विकास कार्य फिर से उसी गति से शुरू हो जाएंगे. वहीं आने वाले 4 सालों में लोकसभा क्षेत्र में क्या कुछ योजना रहेगी, इसके बारे में उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी नहर व गंगनहर की मरम्मत का कार्य करवाया जाएगा. केंद्र सरकार से पैसे लेकर जिले में विकास करवाए जाएंगे.

यह भी पढ़ें.Exclusive : जेल में बंद कैदी ना हो डिप्रेशन का शिकार...सकारात्मक बदलाव का करेंगे पूरा प्रयास : बीएल सोनी

रेलवे क्षेत्र में भी जल्दी गति मिलेगी. उन्होंने कहा कि जितनी रेल श्रीगंगानगर जिले से चली है, उतनी राजस्थान के किसी भी हिस्से में रेल सेवा का विस्तार नहीं हुआ है. वहीं अधूरे कार्यों को रेलवे के क्षेत्र में जल्दी पूरा किया जाएगा.

युवाओं को आईटी क्षेत्र से जोड़ा जाएगा...

सांसद निहालचंद मेघवाल ने कहा कि श्रीगंगानगर क्षेत्र में बिजली की ट्रेन शुरू होने वाली है, जो कि एक बहुत बड़ी उपलब्धि है. आत्मनिर्भर बनाने की बात पर उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में इस क्षेत्र में युवाओं को आईटी क्षेत्र से जोड़ कर आत्मनिर्भर बनाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details