राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

श्रीगंगानगर: सांसद निहालचंद और विधायक बलबीर सिंह ने बनाई BSF के जवानों के संग दिवाली, रायसिंहनगर में हुआ रंगारंग कार्यक्रम - MP Nihalchand and MLA Balbir Singh celebrated Diwali with BSF jawans

सांसद निहालचंद मेघवाल, विधायक बलबीर सिंह लूथरा ने रायसिंहनगर में जवानों के साथ दिवाली मनाई और उनका उत्साह बढ़ाया. साथ ही जवानों को दिवाली की शुभकामनाएं दी.

sriganganagar news
सांसद निहालचंद और विधायक बलबीर सिंह ने बनाई BSF के जवानों के संग दिवाली

By

Published : Nov 4, 2021, 7:16 PM IST

श्रीगंगानगर.रायसिंहनगर में दीपावली पर्व पर सीमा सुरक्षा बल की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में सांसद निहालचंद, विधायक बलवीर सिंह लूथरा ने बीएसएफ जवानों के साथ दिवाली मनाई.

इस मौके पर सीमा सुरक्षा बल की 34वीं बटालियन के कमांडेंट स्वर्ण देव ने कहा कि भारत-पाक सीमा पर बीएसएफ के जवान तैनात है. परिवार से दूर होने के बाद भी वह अमन चैन कायम रखने में प्रतिबद्ध है.

पढ़ें-REET परीक्षा में चप्पल में डिवाइस लगाकर नकल कराने वाला सरगना गिरफ्तार, तुलसाराम के पास से 4 दर्जन से ज्यादा ब्लैंक चेक किए बरामद

उन्होंने कहा कि बीएसएफ के जवान अपने दायित्व का भलीभांति से निर्वाहन करते हैं. सभी त्योहार आपस में मिलजुल कर बनाते हैं और प्यार की भावना का संदेश देते हैं. सीमा सुरक्षा बल की 34वीं बटालियन की ओर से आयोजित कार्यक्रम में सांसद निहालचंद मेघवाल, विधायक बलबीर सिंह लूथरा, नगर पालिका अध्यक्ष मनीष मोहन उपस्थित रहे. इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. जिसमें बीएसएफ जवान और उनके परिजन भी उपस्थित रहे. सांसद विधायक और नगरपालिका अध्यक्ष ने बीएसएफ जवानों को मिठाई खिलाकर दीपावली पर्व की शुभकामनाएं दी गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details