श्रीगंगानगर.लोकसभा सांसद निहालचंद ने श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ जिलों को केंद्र सरकार की ओर से 100-100 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और जीवन रक्षक दवाइयां उपलब्ध करवाने की मांग की है. सांसद ने इस संबंध में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डाॅ. हर्षवर्धन से फोन वार्ता और पत्राचार के माध्यम से अनुरोध किया है. केंद्र सरकार की ओर से सकारात्मक भरोसा दिया गया है.
सांसद निहाल चंद ने श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ दोनों ही जिला मुख्यालयों समेत संपूर्ण राजस्थान में पीएसए (प्रेशर स्विंग ऐड्साॅर्प्शन) चिकित्सा ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्रों की स्थापना भी अतिशीघ्र करवाने हेतु अनुरोध किया है. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने सांसद को अवगत करवाया कि राजस्थान प्रदेश को अभी हाल ही में ऑक्सीजन और रेमडेसिविर जैसी दवाइयों का कोटा भी बढ़ाया गया है, जिसके उपलब्ध होने के बाद प्रदेश में ऑक्सीजन समेत जीवन रक्षक दवाइयां की उपलब्धता में बढ़ोतरी होगी.
साथ ही सार्वजनिक अस्पतालों में ऑक्सीजन की उपलब्धता बढ़ाने हेतु पीएम केयर्स के माध्यम से देश के 551 सार्वजनिक जिला अस्पतालों पर समर्पित पीएसए (प्रेशर स्विंग ऐड्साॅर्प्शन) चिकित्सा ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्रों की स्थापना भी की जानी है, जो कि टेंडर प्रक्रिया के दौर से गुजर रही है. जल्द ही इनकी स्थापना भी सुनिश्चित की जाएगी, जिससे आने वाले समय में देश का प्रत्येक जिला ऑक्सीजन उपलब्धता में आत्मनिर्भर होगा.