राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

प्रेमी के प्यार में अंधी मां ने की मासूम बेटी की हत्या, गला घोंट मारने के बाद फेंका था चलती ट्रेन से - मां ने की मासूम बेटी की हत्या

श्रीगंगानगर में एक मां और उसके प्रेमी को मासूम बेटी की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया (Woman and lover arrested in murder of daughter) है. दो दिन पहले मासूम का शव रेलवे ट्रैक के पास मिला था.

Mother killed her daughter in Sriganganagar
प्रेमी के प्यार में अंधी मां ने की मासूम बेटी की हत्या

By

Published : Jan 19, 2023, 6:00 PM IST

श्रीगंगानगर. दो दिन पहले रेल की पटरियों के पास लहूलुहान अवस्था में मिले मासूम बच्ची के शव के मामले का खुलासा पुलिस ने कर दिया है. इस मासूम बच्ची का हत्यारा कोई और नहीं बल्कि उसकी मां है, जिसने अपने प्रेमी के प्यार में अंधी होकर इस अमानवीय वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने मां और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है.

श्रीगंगानगर एसपी आनंद शर्मा ने बताया कि हिन्दुमलकोट थाना क्षेत्र में फतूही रेलवे स्टेशन के पास लक्ष्मीनारायण वितरिका के पास रेलवे ट्रैक के पास से एक अज्ञात बच्ची का शव मिला था. जिस पर हिन्दुमलकोट थाना प्रभारी संजीव चौहान ने अनुसंधान किया और अहम सुराग जुटाए. मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है. थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी सुनीता देवी ने अपने पति को छोड़ रखा है. पिछले पांच महीनों से अपने प्रेमी उत्तरप्रदेश निवासी सन्नी के साथ श्रीगंगानगर रेलवे अंडरब्रिज के पास रह रही है.

पढ़ें:अलवर : अपने ही हाथों ने डेढ़ साल की बच्ची को मां ने मौत के घाट उतार, ससुराल में नहीं रहना चाहती थी

सुनीता के पांच बच्चे हैं. जिनमें से तीन बच्चे अपने पिता के पास रहते हैं व दो बच्चियां सुनीता और उसके प्रेमी सन्नी के साथ रहती थीं. सुनीता और सन्नी दोनों बच्चियों को खत्म करने का प्लान पिछले काफी समय से बना रहे थे. इसी प्लान के अन्तर्गत दो दिन पहले रात्रि करीब तीन बजे के आसपास सुनीता ने बच्ची को गला घोंटकर मारा और सन्नी की मदद से एक चादर में बांधकर श्रीगंगानगर रेलवे स्टेशन पर जाकर बैठ गए. सुबह दिल्ली जाने वाली ट्रेन में बैठकर रवाना हो गए.

पढ़ें:अलवर में मां डेढ़ साल की बच्ची की हत्या के बाद हुई फरार

जैसे ही ट्रेन फतूही रेलवे स्टेशन से कुछ पहले लक्ष्मी नारायण नहर के पुल पर पहुंची, तो चलती ट्रेन से बच्ची के शव को नहर में गिराने का प्रयास किया. लेकिन शव नहर में ना गिरकर रेलवे ट्रैक के पास गिर गया. सन्नी और सुनीता अबोहर रेलवे स्टेशन पर उतर गए और ट्रेन से ही वापस श्रीगंगानगर आ गए. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और आगामी अनुसंधान किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details