श्रीगंगानगर. निकाय चुनाव के दौरान महिलाओं में काफी उत्साह देखने को मिला. जिला नगर परिषद के 65 वार्डों की बात करें, तो यहां महिलाओं की संख्या इस बार 50 प्रतिशत से भी ज्यादा है. वहीं शनिवार को हुए मतदान के दौरान वोट डालने के प्रति महिलाओं में जो उत्साह नजर आया, उससे साफ पता चलता है कि अब राजनीति में महिलाएं आगे आकर प्रतिनिधित्व करना चाहती है.
महिलाओं का राजनैतिक नजरिया जिले के एक बूथ का ईटीवी भारत ने जायजा लिया, तो उसमें कांग्रेस-बीजेपी सहित 4 महिला प्रत्याशियों ने अपने-अपने एजेंडे बताए और चुनाव लड़ने का कारण ना केवल वार्ड का विकास करना, बल्कि महिलाओं की भागीदारी को भी बताया.
पढ़ें: निकाय चुनाव 2019: श्रीगंगानगर में मतदान जारी, महिलाएं ले रहीं बढ़-चढ़कर भागीदारी
निकाय चुनाव के दौरान ईटीवी भारत की टीम वार्ड नंबर 28 में पहुंची जहां पर कांग्रेस-बीजेपी के अलावा निर्दलीय प्रत्याशियों ने पूरे चुनावी समीकरण को बदल कर रख दिया है. ईटीवी भारत की टीम ने चारों प्रत्याशियों से जब चुनाव लड़ने के पीछे मकसद जाना तो उन्होंने वार्ड की समस्याओं और पार्टी की रीति नीतियों को महत्व देते हुए चुनाव लड़ने की बात कही. वहीं इस वार्ड की महिला प्रत्याशियों ने कहां की वार्ड में जब महिलाएं आगे आएगी तो समाज का विकास और ज्यादा अच्छे से होगा.