श्रीगंगानगर. जिले में टिड्डी दल के हमले की चपेट में 6 तहसीलों के 100 से ज्यादा गांव की फसलें आ चुकी हैं. शुक्रवार को श्रीकरणपुर, केसरी सिंहपुर और पदमपुर क्षेत्र में भी टिड्डी आने से किसान परेशान रहे.
पदमपुर और केसरी सिंहपुर क्षेत्र में भी बड़ा टिड्डी दल आने से किसानों की चिंताएं बढ़ने लगी हैं. फिलहाल 6 तहसीलों घड़साना, अनूपगढ़, रायसिंह नगर,श्रीकरणपुर, पदमपुर के अलावा श्रीगंगानगर तहसील के कुछ गांव भी इसकी चपेट में आ चुके हैं. टिड्डी नियंत्रण में सरकारी संसाधन कम पड़ने लगे हैं.
टिड्डी दल गांव में किसानों की फसलों के अलावा पेड़ों और नहर किनारे खड़ी झाड़ियों पर मंडराने लगा है. ऐसी आशंका जताई जा रही है, कि टिड्डियां रात भर ठहराव के बाद यहां फसलों को खाने के बाद अंडे देकर आगे बढ़ जाएगी. इसके कुछ दिनों बाद फिर इनके बच्चों का प्रकोप शुरू होने की आशंका है.