श्रीगंगानगर.राजस्थान दौरे पर श्रीगंगानगर के सूरतगढ़ आए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भाजपा पर निशाना साधा है. इस दौरान उन्होंने कहा कि पीएम देश को बांटने की कोशिश में हैं और वे दो हिन्दूस्तान बनाने की कोशिश कर रहे हैं.
राहुल गांधी ने अपने संबोधन में कहा कि हमारे सामने चुनाव हैं और दो विचारधारा की लड़ाई है. एक तरफ मोदी, आरएसएस की विचारधारा जो कि देश को बांटने की विचारधारा है वहीं दूसरी तरफ आप और हम जो प्यार और भाईचारे की विचारधारे लेकर चल रहे हैं, इन दोनों के बीच लड़ाई है.
उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी दो हिंदुस्तान बनाने की कोशिश कर रहे हैं. एक अमीरों का और दूसरा मजदूरों का हिंदुस्तान. उन्होंने कहा कि इस देश के दो झंडे नहीं एक है तो हिंदुस्तान भी एक होना चाहिए. नरेंद्र मोदी के हिंदुस्तान में केवल अमीर लोग सपना देख सकते हैं. बच्चों को स्कूल भेजने के लिए लाखों रूपए देना पड़ता है, इलाज के लिए प्राइवेट अस्पताल में जाना पड़ता है.
जानें सीएम अशोक गहलोत और डिप्टी सीएम सचिन पायलट कीमुख्य-मुख्य बातें
सचिन पायलट - राहुल आप बागडौर संभालने के लिए तैयार रहिये
- हाथ के निशान पर कांग्रेस जिसे नामांकन भरने को कहेगी, उसे जिताएंगे,
- राजस्थान की 25 लोकसभा सीटें हैं ,कांग्रेस की मिशन 25 है कांग्रेस की सरकार 23 मई को बनने जा रही है
- ये सरहद का जिला है वर्दी में खड़े वीरों के शौर्य का सम्मान किया
- अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए भाजपा वीरता की आड़ ले रही है
- सभी लोग मिलकर प्रदेश के बाद अब देश में सरकार बनाएंगे
अशोक गहलोत
- राहुल का यहां से शुरुआत करना शुभ संकेत है, इस धरती ने इतिहास बनाया है
- भाजपा के शासन करने का तरीका अलग है, राहुल जाकर मोदी से गले मिल गए गुस्सा शांत करो और प्यार मोहब्बत की राजनीति करो
- भाजपा की शासन में 90 लोग मारे गए, 70 गुर्जर मारे गए, हमने एक भी फायरिंग नहीं होने दिया
- राहुल की इच्छा थी चार दिन में किसान कर्जमाफी की.,
- अब राहुल गांधी ने कहा है कि आजादी के बाद पहली बार जनता को सूचना का, शिक्षा का रोजगार का,
- मोदी ने वादे किए रोजगार, कोई पता नहीं, कालेधन, कोई पता नहीं है, झूठे वादे किए
- इस धरती पर जो भी है रोटी, कपड़ा और मकान मिले
- राहुल ने कदम उठाया कल कहा हर व्यक्ति की आमदनी निश्चित हो, इसके लिए इस क्रांतिकारी सोच के साथ मैदान में उतरे हैं राहुल.
- भाजपा कभी राष्ट्रवाद की बात करते हैं, कभी हिंदू की क्या हम राष्ट्रवादी नहीं हैं हिंदू नहीं है भाजपा का फार्म भरना जरूरी है क्या।
- कृपा करके नई शुरुआत करो, कांग्रेस आपकी अपनी पार्टी है, आप निश्चित रहो, आपको इस सीट को जिताना है, मुझे यकीन है कि ऐसा ही होगा. इस सीट को जिताकर राहुल की झोली मे भेजोगे