राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जेल में फेंका मोबाइल, यूएसबी केबल और नशीली गोलियों के पैकेट, अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज - Case filed in packet thrown in Suratgarh Jail

श्रीगंगानगर की सूरतगढ़ जेल में किसी अज्ञात व्यक्ति ने एक पैकेट फेंका (Packet thrown in Suratgarh Jail) है. इस पैकेट में मोबाइल, यूएसबी केबल, नशीली गोलियां और हरे रंगे के 140 कैप्सूल हैं. जेल प्रहरी की रिपोर्ट पर सूरतगढ़ सिटी थाने में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है.

mobile and intoxicating pills thrown in Jail, case against unknown filed
जेल में फेंका मोबाइल, यूएसबी केबल और नशीली गोलियों के पैकेट, अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज

By

Published : Nov 24, 2022, 3:42 PM IST

श्रीगंगानगर. जिले में जेल के अंदर मोबाइल और अन्य सामान मिलने का सिलसिला जारी है. बीती रात सूरतगढ़ की जेल के बाहर से किसी व्यक्ति ने अंदर एक पैकेट (Packet thrown in Suratgarh Jail) फेंका. इस पैकेट में एक मोबाइल, एक यूएसबी केबल, 50 नशीली गोलियां और 140 हरे रंग के कैप्सूल मिले हैं.

सब जेल के प्रहरी की रिपोर्ट पर सूरतगढ़ सिटी थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. थाना प्रभारी सुभाष कुमार ने बताया कि अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के सहारे से सुराग जुटाने के प्रयास किए जा रहे हैं. वहीं जेल में भी सर्च अभियान चलाया गया है. गौरतलब है कि 3 दिन पहले भी सूरतगढ़ की सब जेल में बंदियों के पास से 5 मोबाइल फोन, चार्जर और यूएसबी केबल मिले थे. ऐसे में 3 दिनों में दूसरी घटना होने से जेल प्रशासन में भी हड़कंप मचा हुआ है.

पढ़ें:एक बार फिर जोधपुर सेंट्रल जेल में पार्सल में मोबाइल डालकर फेंका गया

ABOUT THE AUTHOR

...view details